बेंगलुरु. कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है, हालत कुछ ऐसी हो गई है कि सड़कें पूरी तरह से लबालब हैं, वहीं नदीं-नाले भी उफान पर हैं. बाढ़ की वजह से आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, भारी बारिश ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत आपपास के जिलों में प्रशासन की अव्यवस्था की पोल खोल दी है. इस बीच छात्रों का पुल पार करते हुए एक वीडियो सामने आया है, इसमें उन्हें जेसीबी मशीन पर बैठकर नदी के ऊपर बने पुल को पार करते देखा जा सकता है.
इस 32 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि 10-15 स्कूली छात्रों को जेसीबी के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठाकर पुल पार करवाया जा रहा है. पुल की लंबाई देखने से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है और पुल के दोनों ओर लोगों की भीड़ नज़र आ रही है. बाढ़ के बाद का यह नजारा कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर का है, भारी बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था, जिसके चलते छात्रों को इस पार से उस पार जाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा.
हाल के दिनों में बेंगलुरु में हुई लगातार बारिश से लोग परेशान है, बाढ़-बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए बुलडोज़र और ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. आलम ये है कि शहर का सबसे रईस इलाका भी इस बाढ़ में डूब गया है, अरबपतियों की गाड़ियां पानी में तैरती नज़र आ रही हैं.
शहर में बेहद संपन्न माने जाने वाले आवासीय क्षेत्र एप्सिलॉन (Epsilon) जो सेंट्रल बिजनेस जिले से महज 13 किमी दूर है, वो भी इस बारिश में पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बेंगलुरू का ये वो सबसे खास इलाका है जहां पर अरबपति विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी और ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी जैसे कई अरबपतियों का बंगला है, उनके बंगलों के बाहर भी जलभराव है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…