जेसीबी पर बैठकर स्कूल जा रहे बच्चों ने पार किया पुल, समंदर में तब्दील हुआ बेंगलुरु

बेंगलुरु. कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के बाद राजधानी बेंगलुरु सहित कई जिलों में बाढ़ आ गई है, हालत कुछ ऐसी हो गई है कि सड़कें पूरी तरह से लबालब हैं, वहीं नदीं-नाले भी उफान पर हैं. बाढ़ की वजह से आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, भारी बारिश ने राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत आपपास के जिलों में प्रशासन की अव्यवस्था की पोल खोल दी है. इस बीच छात्रों का पुल पार करते हुए एक वीडियो सामने आया है, इसमें उन्हें जेसीबी मशीन पर बैठकर नदी के ऊपर बने पुल को पार करते देखा जा सकता है.

इस 32 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि 10-15 स्कूली छात्रों को जेसीबी के आगे वाले लोडर और ड्राइवर सीट के आस-पास बैठाकर पुल पार करवाया जा रहा है. पुल की लंबाई देखने से लग रहा है कि वो किसी नदी पर बना हुआ है और पुल के दोनों ओर लोगों की भीड़ नज़र आ रही है. बाढ़ के बाद का यह नजारा कर्नाटक के बागलकोट के गुलेदागुड्डा शहर का है, भारी बारिश की वजह से पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो होने लगा था, जिसके चलते छात्रों को इस पार से उस पार जाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा.

अरबपतियों के बंगले पर पानी में तैर रही BMW

हाल के दिनों में बेंगलुरु में हुई लगातार बारिश से लोग परेशान है, बाढ़-बारिश से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. बारिश के चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने दफ्तर जाने के लिए बुलडोज़र और ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. आलम ये है कि शहर का सबसे रईस इलाका भी इस बाढ़ में डूब गया है, अरबपतियों की गाड़ियां पानी में तैरती नज़र आ रही हैं.

शहर में बेहद संपन्न माने जाने वाले आवासीय क्षेत्र एप्सिलॉन (Epsilon) जो सेंट्रल बिजनेस जिले से महज 13 किमी दूर है, वो भी इस बारिश में पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बेंगलुरू का ये वो सबसे खास इलाका है जहां पर अरबपति विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी और ब्रिटानिया के सीईओ वरुण बेरी जैसे कई अरबपतियों का बंगला है, उनके बंगलों के बाहर भी जलभराव है.

 

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Tags

bengaluru floodsguladagudda cityhindi newsjcb machineKarnataka rainkarnataka school studentskarnataka weather updateKerala rainNews in Hindistudent jcb machineViral videoकर्नाटक बारिशकर्नाटक मौसम अपडेटकर्नाटक स्कूली छात्रकेरल बारिशगुलेदागुड्डा शहरछात्र जेसीबी मशीनजेसीबी मशीनबेंगलुरु बाढ़वायरल वीडियो
विज्ञापन