Karnataka Crime: समझौता करवाने गए पुलिसकर्मी पर हमला, गिराकर पैरों से रौंदा

बेंगलुरु: कर्नाटक में पुलिसकर्मी पर हमला करने की वारदात सामने आई है जहां इस पूरे हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिसकर्मी को बुरी तरह से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं था. ये पूरा मामला एक बर्थडे पार्टी से सामने आया है जहां दो गुटों में लड़ाई छिड़ गई थी.

जन्मदिन में गया था अफसर

जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी इस लड़ाई को छुड़वाने के लिए दोनों गुटों के बीच जा पहुंचा. इस दौरान भीड़ ने उल्टा पुलिसकर्मी को ही पीटना शुरू कर दिया. फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये पूरा मामला होलेनरसीपुरा इलाके का है. बीते गुरुवार पुलिसकर्मी अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था जिसके बाद ये पूरा बवाल हुआ. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी वहीं जमीन पर गिरा हुआ है और कुछ लोग उसपर शारीरिक रूप से हमला करते हैं. ये लोग पुलिसकर्मी पर पत्थर फेंक रहे हैं, चाक़ू लहरा रहे हैं यहां तक की उसे कुर्सियों से भी मार रहे हैं. गिरने के बाद कई लोग पुलिसकर्मी के शरीर पर कूद रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पीड़ित पुलिसकर्मी की पहचान शरथ के रूपों में हुई है. ये पूरी घटना 15 जून की है जब पुलिसकर्मी अपने एक दोस्त की पार्टी में मलई मंदिर गया था. इस बीच मंदिर में कुछ लोग घुसे और एक शख्स को अचानक पीटने लगे. जब पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो यह घटना हुई. इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Tags

CCTV Footage On Attack On PolicehospitalKarnataka Crime: समझौता करवाने गए पुलिसकर्मी पर हमलाKarnataka newsKarnataka news in hindiKarnataka PoliceKarnataka Police Attackअस्पतालकर्नाटक पुलिसकर्नाटक समाचारकर्नाटक समाचार हिंदी मेंकर्नाटक हमलागिराकर पैरों से रौंदापुलिस पर हमले का सीसीटीवी फुटेज
विज्ञापन