Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बेंगलुरु: डिप्टी मेयर बनने के दो दिन बाद हार्ट अटैक से हो गई महिला कॉरपोरेटर रमिला उमाशंकर की मौत

बेंगलुरु: डिप्टी मेयर बनने के दो दिन बाद हार्ट अटैक से हो गई महिला कॉरपोरेटर रमिला उमाशंकर की मौत

बेंगलुरु में हुए निकाय चुनावों में जीत के बाद रमिला उमाशंकर ने 3 अक्टूबर को डिप्टी मेयर का पद संभाला था, लेकिन शुक्रवार रात उनकी मौत हो गई.परिवार का कहना है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. इसके बाद जेडीएस के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

Advertisement
bengaluru deputy mayor died, woman corporator died, deputy mayor died, romila umashankar, karnataka news, india news
  • October 6, 2018 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बेंगलुरु: बेंगलुरु की डिप्टी मेयर बनने के 48 घंटे बाद एक महिला कॉरपोरेटर की शुक्रवार रात मौत हो गई. उनकी उम्र 44 साल थी. रमिला उमाशंकर के परिवार में पति उमाशंकर (पूर्व कॉरपोरेटर), बेटा वरुण और बेटी भूमिका है. कॉरपोरेटर के परिवार का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. जेडीएस के टिकट पर कावेरीपुरी से जीतकर पहली बार कॉरपोरेटर बनी रमिला ने 3 अक्टूबर को डिप्टी मेयर का पद संभाला था.

परिवार ने कहा कि रमिला ने रात को सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कॉर्ड रोड अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें लाया हुआ मृत घोषित कर दिया. अब जेडीएस के सामने दो मुश्किलें खड़ी हो गई हैं: पहला डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार चुनना और अगले कुछ महीनों में कावेरीपुरा वॉर्ड में उपचुनाव पर उम्मीदवार को खड़ा करना.

कर्नाटक में 105 शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में कांग्रेस ने 22 में से 10 जिलों की ज्यादातर सीटों पर फतह हासिल की है. कांग्रेस सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों में कांग्रेस ने 2,662 सीटों में 982 पर जीत हासिल की, जिसमें उत्तर कन्नड़, बेल्लारी, बिदर, मैसूरु और रायचुर में पार्टी को बहुमत मिला. वहीं जेडीएस को 375 सीटों पर जीत मिली. उसने अपने गढ़ तुमाकुरु, मांड्या और हासन में बहुमत हासिल किया. भाजपा को 929 सीटों पर जीत मिली. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारोंं ने 22 जिलों में 329 सीटें जीती हैं, वहीं क्षेत्रीय पार्टियों ने 34 सीटों पर जीत हासिल की.

ओडिशा के पुरी से पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव 2019 लड़वाना चाहती है बीजेपी राज्य इकाई

PM पद की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- अगर सहयोगी दल चाहेंगे तो जरूर बनूंगा

Tags

Advertisement