Karnataka Marriage : कर्नाटक के विजयपुरा में एक शख्स ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने 18 साल की हिंदू युवती का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार, उसके धर्म के अनुसार हिंदू युवक से कराया।
नई दिल्ली. कर्नाटक के विजयपुरा में एक शख्स ने अनोखी मिसाल पेश की है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने 18 साल की हिंदू युवती का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार, उसके धर्म के अनुसार हिंदू युवक से कराया।
दरअसल युवती अनाथ थी और हिंदू धर्म में पैदा हुई थी। कर्नाटक के विजयपुरा निवासी महबूब मसली ने हिंदू लड़की की एक पिता के रूप में देखभाल की और उसे पाल-पोसकर कर बड़ा किया। महबूब ने बताया, ‘वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से मेरे घर पर रह रही है लेकिन मैंने कभी उसे हमारे धर्म को अपनाने या मुस्लिम युवक से निकाह के लिए दबाव नहीं बनाया। यह हमारे धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ है।’
पूजा एक दशक पहले अनाथ हो गई थी और उसके अपने रिश्तेदारों द्वारा उसे पालने से मना करने के बाद मसली ने उसकी देखभाल एक पिता के रूप में की। हालांकि मसली दो बेटियों और दो बेटों के पिता हैं, लेकिन उन्होंने पूजा को घर लाने का फैसला किया।
वहीं पूजा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं बहुत धन्य हूं कि मुझे ऐसे महान माता-पिता बड़े दिल से मिले जिन्होंने मेरी देखभाल की।”