बेंगलुरु, कर्नाटक के भाजपा विधायक रेणुकाचार्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, रेणुकाचार्य ने दावा किया है कि मदरसों में राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाए जाते हैं, इसलिए उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj Bommai) और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश (Karnataka Education Minister BC Nagesh) से राज्य के सभी मदरसों को बंद (Karnataka Madarsa Ban) करने की मांग की है.
भाजपा विधायक ने कहा कि “मैं सीएम बसवराज एस बोम्मई और और शिक्षा मंत्री बीसी नागेश से मांग करता हूं कि राज्य के मदरसों पर प्रतिबंध लगाया जाए.” उन्होंने कहा कि स्कूल में सभी धर्मों के लोग पढ़ते हैं, आगे उन्होंने सवाल किया कि क्या सभी धर्म के लोग स्कूल में एक साल पढ़ाई नहीं करते, इसके बाद उन्होंने मदरसा बंद करने के बात करते हुए कहा कि मदरसा राष्ट्र विरोधी पाठ पढ़ाते हैं, इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
रेणुकाचार्य ने कहा कि हिजाब मामले पर कुछ राष्ट्रविरोधी संगठनों ने कर्नाटक को पूरी तरह बंद करने की कोशिश की. क्या सरकार इसे बर्दाश्त कर सकती है? ये राज्य पाकिस्तान है, बांग्लादेश है या इस्लामिक देश? हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे.
बता दें कि रेणुकाचार्य न सिर्फ भाजपा के विधायक हैं बल्कि वे मुख्यमंत्री बोम्मई के राजनीतिक सचिव भी हैं. इससे पहले भी रेणुकाचार्य ने कई विवादास्पद बयान दिए हैं, इससे पहले प्रियंका गांधी के एक ट्वीट पर भी रेणुकाचार्य ने बहुत बवाल किया था, उन्होंने प्रियंका के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि कांग्रेस महासचिव का अपने बयान में ‘बिकनी’ जैसे शब्द का उपयोग करना एक निम्न स्तर का बयान है.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…