बेंगलुरुः कर्नाटक में लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी पर हमला किया गया है. एक शख्स ने विश्वनाथ शेट्टी के दफ्तर में घुसकर उनपर धारदार हथियार से कई वार किए. लोगों की सक्रियता की वजह से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विश्वनाथ शेट्टी का माल्या अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अस्पताल पहुंच गए.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी अपने दफ्तर में थे. उसी दौरान संजय शर्मा उनके ऑफिस में दाखिल हुआ. इससे पहले कि विश्वनाथ शेट्टी कुछ समझ पाते संजय ने चाकू से से पी विश्वनाथ पर तीन बार हमला किया. लोकायुक्त पर हमले से वहां अफरातफरी मच गई. किसी तरह संजय को पकड़ लिया गया. वहां मौजूद लोग फौरन विश्वनाथ शेट्टी को नजदीकी अस्पताल लेकर गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि संजय के खिलाफ लोकायुक्त में 18 मामले दर्ज हैं. पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पी. विश्वनाथ शेट्टी कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं. पिछले साल जनवरी में उन्हें कर्नाटक का लोकायुक्त बनाया गया था. सीएम सिद्धारमैया ने इस बारे में कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हमले के कारण पता लगा रही है.
लोकपाल, लोकायुक्त और किसान के मुद्दे पर फिर से दिल्ली में आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…