कर्नाटक लोकायुक्त पर जानलेवा हमला, दफ्तर में घुसकर चाकू से गोदा, आरोपी अरेस्ट

कर्नाटक में लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी पर उनके दफ्तर में धारदार हथियार से हमला किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोकायुक्त विश्वनाथ शेट्टी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावर ने चाकू से उनपर तीन वार किए. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अस्पताल पहुंच गए.

Advertisement
कर्नाटक लोकायुक्त पर जानलेवा हमला, दफ्तर में घुसकर चाकू से गोदा, आरोपी अरेस्ट

Aanchal Pandey

  • March 7, 2018 3:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः कर्नाटक में लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी पर हमला किया गया है. एक शख्स ने विश्वनाथ शेट्टी के दफ्तर में घुसकर उनपर धारदार हथियार से कई वार किए. लोगों की सक्रियता की वजह से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई है. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए विश्वनाथ शेट्टी का माल्या अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी अस्पताल पहुंच गए.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कर्नाटक के लोकायुक्त पी. विश्वनाथ शेट्टी अपने दफ्तर में थे. उसी दौरान संजय शर्मा उनके ऑफिस में दाखिल हुआ. इससे पहले कि विश्वनाथ शेट्टी कुछ समझ पाते संजय ने चाकू से से पी विश्वनाथ पर तीन बार हमला किया. लोकायुक्त पर हमले से वहां अफरातफरी मच गई. किसी तरह संजय को पकड़ लिया गया. वहां मौजूद लोग फौरन विश्वनाथ शेट्टी को नजदीकी अस्पताल लेकर गए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि संजय के खिलाफ लोकायुक्त में 18 मामले दर्ज हैं. पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि पी. विश्वनाथ शेट्टी कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं. पिछले साल जनवरी में उन्हें कर्नाटक का लोकायुक्त बनाया गया था. सीएम सिद्धारमैया ने इस बारे में कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस हमले के कारण पता लगा रही है.

लोकपाल, लोकायुक्त और किसान के मुद्दे पर फिर से दिल्ली में आंदोलन करेंगे अन्ना हजारे

Tags

Advertisement