September 19, 2024
  • होम
  • Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में छिड़ा हिजाब बनाम भगवा, बजरंग दल ने लोगों को पहनाए भगवा चोले

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में छिड़ा हिजाब बनाम भगवा, बजरंग दल ने लोगों को पहनाए भगवा चोले

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : February 4, 2022, 10:49 pm IST

Karnataka Hijab Row:

कर्नाटक, Karnataka Hijab Row: कर्नाटक का हिजाब मुद्दा अब बढ़ते ही रहा है, यह मामला अब इतना बढ़ गया है कि हिंदू संगठन भी अब इसमें कूद पड़े हैं. इस विवाद के तहत शुक्रवार को उडुपी में प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षाओं में हिंदू छात्र-छात्राओं को भगवा शॉल ओढ़ने के लिए मजबूर किया. यह घटना उडुपी जिले के बिंदूर कस्बे के गवर्नमेंट प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की बताई जा रही है.

हिजाब पहनने पर बढ़ा विवाद

इस मामले बजरंग दल के जिला सचिव सुरेंद्र कोटेश्वर ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, यदि हिंदू छात्राओं ने भगवा चोला पहन रखा है, तो पुलिस उन्हें कॉलेजों में हिजाब पहनकर जाने से क्यों नहीं रोकती है. कोटेश्वर ने आगे कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन ने हिजाब पहने स्टूडेंट्स को कैंपस में प्रवेश करने की अनुमति दी, तो वे सभी हिंदू छात्रों को परिसर के अंदर भगवा चोला पहनाएंगे. साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि कुछ स्टूडेंट्स की वजह से जिन्होंने यूनिफॉर्म को एक मसला बनाया हुआ है उनकी वजह से अन्य छात्र जो इन कृत्यों में शामिल नहीं हैं, वे भी परेशान हैं और उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और ऐसा नहीं होना चाहिए.

यूनिफॉर्म में शामि़ल नहीं हिजाब

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में यूनिफॉर्म की बाध्यता है, इसलिए मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका गया है. हालांकि मुस्लिम लड़कियों ने इसका विरोध करते हुए इसे मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का मामला बनाया था, बावजूद इसके यूनिफॉर्म पर बाध्यता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें:

Corona update: देश में दम तोड़ता कोरोना लेकिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन