Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते हिजाब विवाद के चलते राज्य में 3 दिन के लिए सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते हिजाब विवाद के चलते राज्य में 3 दिन के लिए सभी हाईस्कूल और कॉलेज बंद

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक, Karnataka Hijab Row:  कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. इस बढ़ते विवाद के चलते राज्य में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है. तीन दिन के लिए राज्य में स्कूल, कॉलेज बंद की घोषणा करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने […]

Advertisement
Karnataka Hijab Row
  • February 8, 2022 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Karnataka Hijab Row:

कर्नाटक, Karnataka Hijab Row:  कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. इस बढ़ते विवाद के चलते राज्य में तीन दिनों तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया गया है. तीन दिन के लिए राज्य में स्कूल, कॉलेज बंद की घोषणा करते हुए सीएम बसवराज बोम्मई ने छात्रों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की है.

महिलाओं ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

हिजाब पर स्कूल कॉलेज में लगाए गए प्रतिबंध को लेकर सवाल उठाते हुए उडुपी के एक सरकारी कॉलेज की पांच महिलाओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर मंगलवार को सुनवाई की, यह सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. साथ ही, कोर्ट ने स्‍टूडेंट और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जस्टिस कृष्‍णा श्रीपाद ने कहा, ‘इस अदालत को जनता की बुद्धि और युक्ति पर पूरा भरोसा है और इसे उम्‍मीद है कि इसका ध्‍यान रखा जाएगा.’

हिजाब पहने हुआ छात्राओं को कॉलेज में आने दिया जा रहा- उडुपी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटी सिद्दलिंगप्पा

इस मामले पर उडुपी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसटी सिद्दलिंगप्पा ने बताया कि, ‘कुंडापुरा में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और हिजाब पहने हुए छात्राओं कॉलेजों और परिसर में आने दिया जा रहा है.’ दरअसल, सोमवार को भी उडुपी जिले में कुंडापुर के कई जूनियर कॉलेज में ‘हिजाब-भगवा शॉल’ विवाद जारी रहा, जिसके तहत दो कॉलेज के छात्रों ने राज्य सरकार या संबंधित प्रबंधन द्वारा निर्धारित वर्दी को अनिवार्य करने वाले सरकारी आदेश की अवहेलना करने की कोशिश की. साथ ही, कुंडापुर के वेंकटरमण कॉलेज के छात्रों के एक समूह ने सोमवार को भगवा शॉल पहने जुलूस निकाला. जब कॉलेज परिसर में छात्रों को प्राचार्य और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने से रोका तो छात्रों ने यहाँ तक कह दिया कि अगर छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षाओं में आने की अनुमति दी जाएगी, तो वे भी शॉल पहनकर आएंगे.

यूनिफॉर्म में शामि़ल नहीं हिजाब

जानकारी के मुताबिक कॉलेज में यूनिफॉर्म की बाध्यता है, इसलिए मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने से रोका गया है. हालांकि मुस्लिम लड़कियों ने इसका विरोध करते हुए इसे मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का मामला बनाया था, बावजूद इसके यूनिफॉर्म पर बाध्यता बनी हुई है.

 

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement