Karnataka Halal Meat : 'कर्नाटक में हलाल मीट का मुद्दा अनावश्यक'- हलाल विवाद पर पूर्व सीएम कुमारस्वामी

Karnataka Halal Meat 

नई दिल्ली, Karnataka Halal Meat धर्म से जुड़े विवाद दक्षिणी राज्य कर्नाटक का पीछा छोड़ते नज़र नहीं आ रहे हैं. जहाँ हिजाब के बाद अब हलाल का मुद्दा वहां सियासी रंग पकड़ रहा है. अब इस मामले पर राज्य के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने भी बात की है.

क्या बोले एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हलाल मीट विवाद को लेकर कहा, लोगों को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि मीट हलाल है या झटका, इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से खड़ा किया जा रहा है. उन्होंने पत्रकारों से हुई बातचीत में आगे कहा, ये सभी मुद्दे गैरज़रूरी हैं. अगर इनसे साम्प्रदायिक रूप से संघर्ष शुरू हो जाता है तो इसका एक असर उद्द्योगो पर भी पड़ेगा. यही कारण है कि कॉर्पोरेट कम्पनिया इस बात को लेकर चिंतित हैं. आपको बता दें पिछले दिनों कुछ दक्षिणपंथी संगठनों जैसे बजरंग दल द्वारा इस मीट को बेचने से रोकने की मांग भी की गयी थी.

Bengaluru | People aren't bothered about halal or jhatka meat. These issues are created unnecessarily. If such communal clashes will start then it will affect industries. That's why corporate companies are also worried about their future in the state: JD(S) leader HD Kumaraswamy pic.twitter.com/FVqS14NJaE

— ANI (@ANI) April 4, 2022

मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने किया गौर

इस मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने गौर करने की बात कही थी. जिसके बाद से इसमें बयानबाज़ी तेज़ हो गयी. इसी को लेकर राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने भी वकालत की थी. उनकी मांग थी कि इस तरह के मीट को बिकने से बैन किया जाए. उनके शब्दों में ये एक मीट जिहाद या आर्थिक जिहाद है.

The halal meat business is a kind of 'economic jihad'. The concept of Halal meat means that they can do business among themselves & consume Halal meat only among their people. What's wrong in pointing it as wrong said BJP General Secretary CT Ravi yesterday in Bengaluru pic.twitter.com/y4j4NSPbiM

— ANI (@ANI) March 31, 2022

हलाल मीट को बताया आर्थिक जिहाद

ये विवाद तब शुरू हुआ जब पिछले दिनों हलाल मीट को लेकर बीजेपी के महासचिव सीटी रवि द्वारा बेंगलुरु में दिए बयान पर बवाल मचा था. जहां महासचिव ने हलाल मीट के व्यापार को आर्थिक जिहाद बताया था. जहां उन्होंने मुसलमानों द्वारा बेचे जाने वाले हलाल मीट को लेकर व्यापार पर सभी का ध्यान खींचा था. उन्होंने बताया, हलाल मीट बेचने का मतलब ये है कि इसे केवल अपने लोगों में बेचा या खाया जाए. जहां उन्होंने आगे कहा, इसे गलत कहने में आखिर क्या गलत है?

यह भी पढ़ें :

Vinny Arora Pregnant : धीरज धूपर बनने वाले है पिता, पत्नी ने बेबी बम्प की तस्वीर शेयर कर दी गुड न्यूज़

Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्र 2022, देवी पाटन शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना

SHARE

Tags

boycott of halal meat in karnatakadebate over karnataka halal meathalal ban in karnatakahalal ban karnatakahalal meat ban in karnatakahalal meat ban karnatakahalal meat issue in karnatakahalal meat karnatakahd kumaraswamyhd kumaraswamy challenges cm bommaihd kumaraswamy controversial statementhd kumaraswamy dares cm bommaikarnataka halal meatkarnataka halal meat bankarnataka halal meat controversyshowdown over karnataka halal meat
विज्ञापन