कर्नाटक के कोडागू जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को राज्य मंत्री महेश पर सबके सामने भड़क गई थी. उनके इस व्यवहार पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा सीतारमण हमारे मंत्री पर हावी होने का प्रयास कर रही थीं. वहीं डिप्टी सीएम ने भी उनके इस व्यवहार की कड़ी निंदा की.
बेंगलुरुः कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित इलाके कोडागू जिले के दौरे के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण राज्य़ के मंत्री सा. रा. महेश पर बरस पड़ी थीं. केंद्रीय मंत्री के इस रवैये पर अब कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वरा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैडम हमारे नेता कोडागू में बचाव कार्य में पिछले चार हफ्तों से प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. इसके लिए आपको उन्हें सम्मान देना चाहिए लेकिन उनके प्रति आपका यह व्यवहार हताश करने वाला है.
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि राज्य सरकार को पॉवर केंद्र से नहीं बल्कि संविधान से मिलती है. संविधान ने केंद्र और राज्य दोनों को पॉवर दी है जिससे दोनों आपस में सामन्जस्य बैठाकर देश के विकास के लिए काम कर सकें. उन्होंने कहा हम कोई केंद्र से नीचे नहीं बल्कि बराबर के पार्टनर हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने भी सीतारमण के इस व्यवहार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमारे मंत्री पर हावी होने की कोशिश कर रही थीं
आपको बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बाढ़ प्रभावित लोगों से बात कर रही थीं, उस दौरान जिला प्रभारी मंत्री महेश ने उनसे कहा कि समीक्षा बैठक के लिए अधिकारी उनका इंतजार कर रहे हैं और उन सबको पुनर्वास कार्यक्रम के लिए भी जाना है. जिस पर सीतारमण भड़क गई थीं.
https://www.facebook.com/IRifatJawaid/videos/236667130376877/
Madam @nsitharaman, our ministers have stayed back in Kodagu for weeks to oversee relief operations along with district administration. You should extend to them the same respect that they extend for the help from your end. It was disappointing to see you lash out at my colleague
— Dr. G Parameshwara (@DrParameshwara) August 25, 2018
State Governments derive their powers from our Constitution not from the Centre. The Constitution has distributed powers among the Centre and States to ensure an equitable partnership between both. We are not inferior to the Centre. We are partners @nsitharaman
— Dr. G Parameshwara (@DrParameshwara) August 25, 2018
I condemn the stepmotherly treatment by @PMOIndia in releasing relief funds. We expected PM @narendramodi to assess the loss instead it was delegated to @DefenceMinIndia, who was more interested in dominating our state minister. This reflects @BJP4India 's apathy towards Ktaka.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) August 25, 2018
यह भी पढ़ें- मीडिया के सामने कर्नाटक सरकार के मंत्री पर भड़कीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
राफेल डील पर मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की कांग्रेस का एक महीने का धरना-प्रदर्शन 25 अगस्त से