बेंगलुरु : दक्षिणी राज्य कर्नाटक के अभिनेता अखिल अय्यर ने कांग्रेस के कैंपेन ‘PayCM’ के पोस्टरों पर बिना इज़ाज़त उनकी तस्वीर लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले में कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है.
दरअसल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में सीएम बसवराज बोम्मई की तस्वीर के साथ ‘PayCM पोस्टर’ लगाए गए थे. पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं इस पोस्टर में ‘40% सरकार’ भी लिखा हुआ था. बता दें, कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि मौजूदा भाजपा शासन में 40 प्रतिशत कमीशन दर से सरकारी काम होता है या करवाया जाता है.
पोस्टर में सरकार पर तंज करते हुए युवा की तस्वीर लगाई गई थी. ये तस्वीर और किसी की नहीं बल्कि कर्नाटक के एक्टर अखिल अय्यर की थी. पोस्टर पर लिखा था, ‘40% सरकार की लोलुपता ने करियर के 54,000 से अधिक युवाओं को लूट लिया है.’ इसके आधार पर युवाओं से इस अभियान के लिए साइन-अप करने को कहा गया था.
पोस्टर पर अपनी तस्वीर छपने के बाद कर्नाटक के एक्टर का कहना है कि उसकी तस्वीर को उससे बिना पूछे लगाया गया है. उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट कर नाराज़गी जताई है. वह लिखते हैं, हैरान हूं की मेरी सहमति के बिना मेरे चेहरे का अवैध इस्तेमाल किया जा रहा है. वह आगे कहते हैं मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूँगा. अपने इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सिद्धारमैया को टैग करते हुए इस मामले को अपने संज्ञान में लेने की बात कही है.
बता दें, 21 सितंबर को कांग्रेस द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ ‘PayCM’ कैंपेन चलाया गया था. जहां राजधानी बेंगलुरु में सीएम बोम्मई के भी कई पोस्टर्स लगाए गए थे. इन पोस्टर्स पर सीएम का चेहरा भी छपा था जिसपर QR कोड लगाया गया था. कैंपेन को चलाने वाली कांग्रेस का भाजपा पर आरोप है कि कर्नाटक में सरकार द्वारा वित्त पोषित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए निविदा राशि का 40 फीसदी रिश्वत के रूप में लिया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…