बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बना चुकी है जिसके बाद हिजाब पर लगे बैन को ख़त्म करने के संबंध में सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. इन्हीं सुगबुगाहटों के सच होने की उम्मीद भी बढ़ गई है. दरअसल जल्द ही कांग्रेस सरकार कर्नाटक में हिजाब पर लगे बैन को हटा सकती है. फिलहाल कांग्रेस सरकार राज्य में खुद को काबिज करने और अपना कैबिनेट विस्तार करने का इंतज़ार कर रही है.
दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के समय कई बार कांग्रेस नेताओं ने इस बात का ज़िक्र किया था कि भाजपा सरकार के हिजाब फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी प्रचार करते हुए ऐलान किया था कि सरकार आने पर भाजपा के फैसलों को वापस लिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह हिजाब बैन समेत सांप्रदायिक आधार पर बने सभी कानूनों को वापस लेगी जिसे भाजपा सरकार ने बनाया था. ऐसे में ये बात साफ़ है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान इन सभी कानूनों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. ये सभी मुद्दे पार्टी जरूर उठाएगी और इसपर जल्द से जल्द फैसला लेगी.
दूसरी ओर बुधवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम से सवाल किया गया कि एमनेस्टी इंटरनेशन ने कर्नाटक में हिजाब बैन को लेकर चिंता जताई है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह हिजाब के विषय पर कमेंट नहीं करना चाहते हैं क्योंकि ये मामला नीतिगत है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कैबिनेट मंत्री प्रियांक खरगे ने संवाददाताओं से बातचीत भी की है. बुधवार को हुई इस बातचीत में उन्होंने बताया कि कांग्रेस जल्द ही कांग्रेस हिजाब बैन, हलाल कट और गोहत्या कानूनों को वापस लेगी.
नए संसद भवन का बहिष्कार करेंगी 19 विपक्षी पार्टियां, जारी किया संयुक्त बयान
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…