नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) में सीट बंटवारे को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक 28 लोकसभा सीटों में से जेडीएस 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ बुधवार को मुलाकात कर बैठक की.
नई दिल्ली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर दो घंटे चली इस बैठक के बाद देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से पहले 12 सीटें मांगी थी लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी से कम से कम 10 सीटें देने का आग्रह किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीट बंटवारे का अंतिम निर्णय राहुल गांधी ही करेंगे.
वहीं दूसरी ओर जेडीएस के राष्ट्रीय सचिव जनरल के दानिश अली ने बताया कि कर्नाटक में दोनों पार्टी के बीच गठबंधन पर बात हो गई है. कांग्रेस राज्य की दो तिहाई लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अन्य सीटों पर जेडीएस अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि 10 मार्च तक इस पर अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा.
आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में जेडीएस ने कर्नाटक की 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी. वहीं कर्नाटक में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान कांग्रेस-जेडीएस ने गठबंधन कर लिया था. इसके बाद जेडीएस के एच डी कुमार स्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए. इसके फलस्वरूप उस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें पाने वाली बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम रही थी. अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन और डीएम…
नई दिल्ली: पीएम मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जहां पर वह…
इन वायरल तस्वीरों पर विशाल आदित्य सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हां,…
कल्पना गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ही सीट…
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…