Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka Congress JDS Alliance: लोकसभा चुनाव में जेडीएस ने कांग्रेस से मांगी कर्नाटक में 10 सीटें, अंतिम फैसला 10 मार्च को

Karnataka Congress JDS Alliance: लोकसभा चुनाव में जेडीएस ने कांग्रेस से मांगी कर्नाटक में 10 सीटें, अंतिम फैसला 10 मार्च को

Karnataka Congress JDS Alliance: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के बीच गठबंधन है. कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस दो तिहाई सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीएस ने कांग्रेस से 10 सीटें मांगी हैं. हालांकि सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे.

Advertisement
JDS demands 10 seats in karnataka from congress in Lok sabha elections 2019f
  • March 7, 2019 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) में सीट बंटवारे को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक 28 लोकसभा सीटों में से जेडीएस 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग कर रही है. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के साथ बुधवार को मुलाकात कर बैठक की.

नई दिल्ली स्थित पूर्व प्रधानमंत्री के आवास पर दो घंटे चली इस बैठक के बाद देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से पहले 12 सीटें मांगी थी लेकिन अब उन्होंने राहुल गांधी से कम से कम 10 सीटें देने का आग्रह किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्नाटक में सीट बंटवारे का अंतिम निर्णय राहुल गांधी ही करेंगे.

वहीं दूसरी ओर जेडीएस के राष्ट्रीय सचिव जनरल के दानिश अली ने बताया कि कर्नाटक में दोनों पार्टी के बीच गठबंधन पर बात हो गई है. कांग्रेस राज्य की दो तिहाई लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अन्य सीटों पर जेडीएस अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने बताया कि 10 मार्च तक इस पर अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा.

आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में जेडीएस ने कर्नाटक की 26 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सिर्फ 2 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई थी. वहीं कर्नाटक में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान कांग्रेस-जेडीएस ने गठबंधन कर लिया था. इसके बाद जेडीएस के एच डी कुमार स्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए. इसके फलस्वरूप उस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें पाने वाली बीजेपी सरकार बनाने में नाकाम रही थी. अब आगामी लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस और जेडीएस कर्नाटक में साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

Rahul Gandhi On Rafale Deal: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे थे दखल, हो कार्रवाई

Saffron Clad Men Attack Kashmiri Vendors: लखनऊ में ड्राई फ्रूट बेच रहे कश्मीरी युवकों की भगवाधारियों ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार

Tags

Advertisement