बेंगलुरु: शुक्रवार को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अपने कैबिनेट की दूसरी बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की जनता से जिन पांच गारंटी का वादा किया था उनकी तारीखों का ऐलान किया गया है. #WATCH […]
बेंगलुरु: शुक्रवार को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने अपने कैबिनेट की दूसरी बैठक की. इस बैठक के बाद सीएम सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. दरअसल कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य की जनता से जिन पांच गारंटी का वादा किया था उनकी तारीखों का ऐलान किया गया है.
#WATCH | The third guarantee – 'Anna Bhagya'; 10 kg rice will be given to all BPL families (per head) & Antyodaya card holders. It will be in effect from July 1st. The fourth guarantee is 'Shakti'- all women will travel for free in govt buses, BMTC and KSRTC within the state;… pic.twitter.com/IcmX0XgRJG
— ANI (@ANI) June 2, 2023
शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया है कि सिद्धारमैया सरकार 5 गारंटियों को चालू वित्त वर्ष में लागू करेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि उनकी सरकार में दी गई गारंटी जाति और पंथ से परे सभी के लिए है.इस गारंटी में कोई जाती या धर्म नही होगा. दरअसल मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तिथियों का ऐलान भी कर दिया है. आइए जानते हैं जनता को कब इन पांच गारंटियों का लाभ मिलने जा रहा है.
प्रेस वार्ता में बताया गया है कि सरकार 11 जून से शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं के लिए फ्री बस राइड लॉन्च करेगी. इसके तहत राज्य के अंदर महिलाएं एसी बसों को छोड़कर किसी भी अन्य बस से कहीं से भी कहीं तक फ्री में यात्रा कर सकती हैं.
– अन्न भाग्य योजना के तहत दिए जानते वाले 7 किलो चावल को घटाकर 5 किलो कर दिया गया था. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान इस मात्रा को बढ़ाकर 10 किलो अनाज देने का वादा किया गया था जिसे एक जुलाई से लागू किया जाएगा.
– सभी घरेलू उपभोक्ताओं को राज्य में 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी. इस गारंटी का कार्यान्वयन 1 जुलाई से शुरू होगा। हालांकि जिन उपभोक्ताओं ने जुलाई से पहले का बिजली बिल नहीं दिया है उन्हें पहले वो बिल क्लियर करना होगा.
– सीएम सिद्धारमैया ने आगे बताया कि गृह लक्ष्मी गारंटी को भी 15 अगस्त से लागू किया जाएगा. इस गारंटी के तहत राज्य के हर परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2000 रुपये दिया जाएगा.हालांकि इसके लिए महिला को पहले अपना खाता, आधार और आवेदन देना होगा. हम इस गारंटी को करेंगे. 15 जून से 15 जुलाई के बीच सभी बीपीएल और एपीएल धारक इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान: CM गहलोत का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री देगी सरकार
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं