कर्नाटक के शिवमोगा में जुलूस पर पथराव से भड़की हिंसा, धारा 144 लागू

बेेंगलुरू। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। इसके साथ ही रागी गुड्डा इलाके में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि कर्नाटक के शिवमोगा में बीती रात एक धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी। शिवमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार ने बताया कि कुछ अराजक तत्वों ने ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव कर दिया था। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई और गुस्साए लोगों ने घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या अफवाह से फैला तनाव?

पुलिस ने बताया कि कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं हालांकि शांति नगर और रागी गुड्डा इलाके में अभी भी तनाव है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह पूरा विवाद एक अफवाह के चलते हुआ। दरअसल, ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव की अफवाह फैल गई, जिसके बाद लोगों की भीड़ ने कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति की अपील की है और सोशल मीडिया पर ध्यान ना देने को कहा है।

सीएम सिद्धारमैया बोले- बर्दाश्त नहीं करेगी सरकार

शिवमोगा में हुए सांप्रदायिक तनाव पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि ईद उल मिलाद के जुलूस पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सिद्धारमैया ने कहा कि हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।

Tags

communal riotscommunal tensionIndia News In Hindikarnatakakarnataka congresslatest india news updatesShivamoggashivamogga tension
विज्ञापन