बेंगलुरु। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार यानी 26 जुलाई की देर शाम बीजेपी युवा विंग के एक पदाधिकारी की हत्या कर दी गई. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, दक्षिण कन्नड़ में बल्लारी और पुत्तूर में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं समेत युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला.
बता दें कि बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की मौत पर आक्रोश देखा जा रहा है, तो वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) ने ट्वीट कर इस हत्या की कड़ी निंदा की है और कहा कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी साथ ही सख्त कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर पीड़ित परिजनों के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही न्याय मिलेगा.
बीजेपी युवा विंग के नेता की हत्या पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है. इस तरह के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रवीण की आत्मा को शांति मिले. भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति प्रदान करे, ओम शांति.’
वहीं, इस जानलेवा हमले में सुलिया (Sullia) में मारे गए बीजेपी युथ विंग (BJP Youth Wing) के नेता का नाम प्रवीण नेट्टारू (Praveen Nettaru) था, जो कि बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. जानकारी के मुताबिक दक्षिण कन्नड़ (Dakshin Kannada) के बेल्लारे में मंगलवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात लोगों ने प्रवीण नेट्टारू पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्की निर्मम हत्या कर दी. फिलहाल बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…