Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक : बीजेपी और कांग्रेस के बीच “चड्डी” को लेकर छिड़ी ‘जंग’, जानें पूरा मामला

कर्नाटक : बीजेपी और कांग्रेस के बीच “चड्डी” को लेकर छिड़ी ‘जंग’, जानें पूरा मामला

बेंगलुरु, दक्षिण भारत के राज्‍य कर्नाटक में इस समय सियासत चड्डी में सिमट गई है. इस समय सत्‍तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जंग “चड्डी” को लेकर है. दरअसल यह मामला कांग्रेस के यूथ विंग एनएसयूआई के सदस्‍यों द्वारा पिछले सप्‍ताह राज्‍य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के सामने नेकर जलाने से […]

Advertisement
  • June 6, 2022 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बेंगलुरु, दक्षिण भारत के राज्‍य कर्नाटक में इस समय सियासत चड्डी में सिमट गई है. इस समय सत्‍तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच जंग “चड्डी” को लेकर है. दरअसल यह मामला कांग्रेस के यूथ विंग एनएसयूआई के सदस्‍यों द्वारा पिछले सप्‍ताह राज्‍य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के सामने नेकर जलाने से शुरू हुआ. ऐसा एनएसयूआई के सदस्‍यों ने स्‍कूली पुस्‍तकों के भगवाकरण के खिलाफ अपने विरोध के तौर पर निरुपित किया. जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बीजेपी के वैचारिक संगठन आरएसएस (RSS) से जुड़े खाकी रंग के नेकर को जलाया था.

क्या है मामला?

इस मामले की बीजेपी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करवाई कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री के घर को जलाने का प्रयास किया. इसके बाद कांग्रेस ने अपने इस “चड्डी जलाओ अभियान’ को और तेज करने का फैसला किया. इस बारे में कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “विरोध के दौरान प्रतीकात्‍मक तौर पर केवल एक अंडरवियर जलाया गया लेकिन पुलिस और सरकार ने इसे बड़ा एक मुद्दा बना दिया. इस मामले को बढ़ाते हुए कहा गया कि घर को जलाने का प्रयास हो रहा था इसलिए चलिए, हम चड्डी जलाओ अभियान शुरू करते हैं. ” इस कड़ी में कांग्रेस कार्यकताओं ने सोमवार को चित्रदुर्गा और चिकमंगलूर के विभिन्‍न स्‍थानों पर “चड्डी” जलाकर प्रदर्शन किया. जहां इसका विरोध जताने के लिए भाजपा के नेता कांग्रेस नेताओं को चड्डी भेजने भेजकर विरोध करने लगे.

भाजपा ने चलाया चड्डी कलेक्शन अभियान

इस समय कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं को चड्डी भेजने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कलेक्‍शन अभियान चला रहे हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें मांड्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को “चड्डियों” से भरे बॉक्‍स को लिए हुए और इसे कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय में पार्सल करते देखा जा सकता है. हालांकि इस मामले में कांग्रेस दावा कर रही है कि उन्हें कोई भी पैकेज नहीं मिला है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रल्‍हाद जोशी को यह कहते हुए देखा गया कि कांग्रेस नेता ‘चड्डी’ जला रहे हैं क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी ‘चड्डी’ गंवा दी है उन्होंने यहां कांग्रेस की हार की ओर इशारा किया है. वो आगे कहते नज़र आये, यूपी में उन्‍होंने चड्डी गंवाई. सिद्धारमैया ने चामुंडेश्‍वरी में अपनी चड्डी और लुंगी गंवाई. ऐसे में वह अब आरएसएस की चड्डी जलाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement