Karnataka Cabinet: सिद्धारमैया के कैबिनेट विस्तार के बाद मचा बवाल

बेंगलुरू: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार यानी 27 मई को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जिसमें CM सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा हैं. वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिचाईं विभाग का कार्य-भार सौंपा गया है. जबकि जी परमेश्वर के गृह विभाग संभालेंगे. वहीं कई विधायकों को मंत्री नहीं बनाया […]

Advertisement
Karnataka Cabinet: सिद्धारमैया के कैबिनेट विस्तार के बाद मचा बवाल

Vivek Kumar Roy

  • May 27, 2023 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बेंगलुरू: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने शनिवार यानी 27 मई को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. जिसमें CM सिद्धारमैया ने अपने पास वित्त विभाग रखा हैं. वहीं डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिचाईं विभाग का कार्य-भार सौंपा गया है. जबकि जी परमेश्वर के गृह विभाग संभालेंगे. वहीं कई विधायकों को मंत्री नहीं बनाया गया जिसके बाद उनके समर्थक कांग्रेस कार्यालय के बाहर हंगामा मचा रहे है.

विधायक रुद्रप्पा लमानी के समर्थक कर रहे हंगामा

कांग्रेस के विधायक रुद्रप्पा लमानी ने हावेरी सीट से चुनाव जीता था. इनके समर्थकों को उम्मीद थी कि कैबिनेट में जगह मिलेगी लेकिन इनको निराशा हाथ लगी. रुद्रप्पा लमानी के समर्थक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया इनके समर्थक कैबिनेट में जगह देने की मांग कर रहे है. रुद्रप्पा लमानी बंजारा समुदाय से आते है. इनके समर्थकों का कहना है कि बंजारा समुदाय के सभी लोगों ने चुनाव में कांग्रेस का साथ दिया था. इसलिए सीएम सिद्धारमैया को विधायक रुद्रप्पा लमानी को कैबिनेट में जगह मिले.

विभागों का बंटवारा

सामने आई लिस्ट के मुताबिक CM सिद्धारमैया ने अपने पास इंटेलिजेंस, कैबिनेट मामले ,पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म और सूचना, एसच के पाटिल को लॉ एंड पार्लियामेंट अफेयर्स विभाग मिला है. जबकि केए मुनियप्पा को फूड एंड सिविल सप्लाई और कन्ज्यूमर अफेयर दिया गया है. इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग सौंपा गया है.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement