बेंगलुरु. Karnataka BS Yeddyurappa BJP Govt Passes Floor Test: कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने विश्वास मत साबित कर दिया है. बीजेपी के येदियुरप्पा ने ध्वनि मत से विश्वास मत जीत लिया. कांग्रेस और जेडीएस की अगुवाई में विपक्ष ने भी मत विभाजन की मांग नहीं की. इससे बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बने रहने का रास्ता साफ हो गया है. कर्नाटक में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी नाटक का इस तरह पटाक्षेप हो गया है. उम्मीद की जा रही थी कि विश्वास मत में भी कुछ खेल हो सकता है लेकिन बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को एकजुट रखा और विश्वासमत जीतने में कामयाब रही. येदियुरप्पा के विश्वास मत हासिल करते ही स्पीकर केआर रमेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों की मानें तो रविवार रात विधायकों ने होटल में ही बिताई. वहीं दूसरी ओर विधानसभा स्पीकर आर रमेश ने कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को आयोग्य करार दे दिया है. इससे पहले उन्होंने 3 विधायकों को अयोग्य घोषित किया था. बागी विधायकों के आयोग्य होने के बाद कर्नाटक विधानसभा में संख्या बल 207 पहुंच गया है यानी बीएस येदियुरप्पा को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 104 विधायकों की जरूरत थी.
बीएस येदियुरप्पा को है पूरा विश्वास
साल 2018 की बात दूसरी थी जब बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ लेकर फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया और राज्य में एचडी कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार बन गई. लेकिन इस बार सुर जरा भाजपा के पाले में नजर आ रहे हैं. हाल ही में जब कुमारस्वामी ने सदन में फ्लोर टेस्ट दिया तो उनके पक्ष में 99 और भाजपा के पक्ष में 105 वोट पड़े. मौजूदा सदन की स्थिति को देखते हुए 104 विधायक बहुमत के लिए चाहिए जो बीजेपी के पास साफ नजर आ रहे हैं. इसी वजह बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने का पूरा विश्वास है.
काफी लंबा चला कर्नाटक का सियासी ड्रामा
कर्नाटक की राजनीति उस समय उथल-पुथल हुई जब कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. उस दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए. विधायकों के इस्तीफा का विवाद बढ़ गया और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार से बागी विधायकों के भविष्य को लेकर फैसला करने को कहा. कुछ समय बाद ही विश्वास मत में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई जिसके बाद बीएस येदियुरप्पा शपथ लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए.
कर्नाटक के नाटक का क्लाइमेक्स लाइव अपडेट-
सुबह 11.30 बजे: बीजेपी के बीएस येेदियुरप्पा ने ध्वनि मत के जरिए साबित किया बहुमत, मुख्यमंत्री बने रहेंगे येदियुरप्पा
सुबह 11.20 बजे: एचडी कुमारस्वामी ने कहा- सत्ता हमेशा नहीं रहती. न तो नरेंद्र मोदी की रहेगी और न ही जेपी नड्डा की. हम आपके विधायकों की संख्या 105 से घटाकर 100 या उससे भी कम करने का प्रयास नहीं करेंगे. आपने सूखे के बारे में बात की, कम से कम अब देखते हैं कि आप कैसे काम करते हैं. जनता के हितों के लिए हम आपको सहयोग करेंगे.
सुबह 11.10 बजे: बीजेपी ने बागी विधायकों को सड़क पर छोड़ दिया है. पिछले हफ्ते से यह सबकुछ जो हो रहा है मैं देख रहा हूं. स्पीकर का निर्णय एक कठोर संदेश देता है. उन्होंने जल्दबाजी में काम नहीं किया. उन्होंने पूरे मामले को ध्यान से देखा और हर केस को अलग से परखा तब जाकर फैसला किया.
सुबह 11.00 बजे: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा- मैंने 14 महीने सरकार चलाई. आपके (येदियुरप्पा) सवालों का जवाब देने के लिए मैं बाध्य नहीं हूं. मुझे अपनी अंतरआत्मा को जवाब देना है. पिछले 14 महीने से सबकुछ रिकॉर्डेड है. जनता जानती है कि मैंने क्या काम किये हैं.
सुबह 10.50 बजेे: सिद्धारमैया ने कहा- हम उम्मीद करते हैं कि येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बने रहेंगे लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है. आप बागियों के साथ हैं, क्या आप एक स्थिर सरकार दे पाएंगे? यह असंभव है. मैं इस विश्वास मत का विरोध करता हूं क्योंकि यह सरकार असंवैधानिक और अनैतिक है.
सुबह 10.40 बजे: कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा- येदियुरप्पा कभी जनमत से मुख्यमंत्री नहीं बने. कहां है जनादेश? आपके पास न 2008 में जनादेश था न 2018 में और न ही अब. जब उन्होंने शपथ ली तो सदन में 222 विधायक थे. बीजेपी के पास बहुमत के 112 विधायक कहां हैं. उनके पास 105 विधायक हैं. यह जनादेश नहीं है.
सुबह 10.30 बजे: कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हुई.
सुबह 10.00 बजे: कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के सभी विधायकों की बैठक शुरू, आज सदन में बीएस येदियुरप्पा को साबित करना है बहुमत
सुबह 9.30 बजे: कांग्रेस से निकाले गए एमटीबी नागराज, एसटी सोमशेखर, बैराठी बसवराज सहित पांच बागी विधायक वापस बेंगलुरु लौटे
सुबह 9.00 बजे: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले की मंदिर में पूजा-अर्चना
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…