नई दिल्लीः 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम न होना जहां चौंकाने वाला है तो वहीं इस लिस्ट में संभावित नामों में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार का नाम बीजेपी नेताओं के माथे पर बल पैदा कर रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की ओर से जारी इस लिस्ट में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. दूसरी ओर बीजेपी की ओर से अभी तक किसी भी स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है. हालांकि पार्टी ने सीएम कैंडिडेट के तौर पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का नाम सामने किया है. सूत्रों की मानें तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कर्नाटक में चुनाव प्रचार कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 224 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 15 मई को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और राहुल गांधी लगातार कर्नाटक के दौरे कर रहे हैं. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार येदियुरप्पा ने सीएम सिद्धारमैय्या के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए इसका स्वागत किया. बेंगलुरु में राज्य कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सिद्धारमैय्या के खिलाफ येदियुरप्पा के मैदान में उतरने से सीएम को ही मदद मिलेगी. दूसरी ओर टिकट बंटवारे के लेकर भी दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता टिकट न मिलने पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
कर्नाटक चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बताने वाले BJP विधायक संजय पाटिल पर FIR दर्ज
दूल्हा गैस सिलेंडर लेकर एक बाइक सवार की बाइक पर बैठ गया और उस कार…
यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई जबरदस्त हिंसा हुई,…
पुष्पा 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म…
महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है. एक ओर…
एनसीपी (शरद गुट) के नेता और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. रोहित…
अब महायुति (NDA) गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा जारी है. इस बीच एकनाथ…