मुंबई. बीते दिनों निर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) के घर हुई पार्टी कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ ( Corona in Bollywood ) बन गई है. इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ) कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. करीना और अमृता के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. अब करीना कपूर का पूरा स्टाफ भी कोविड संक्रमित पाया गया है.
बीते दिनों करन जौहर के घर पर हुई इस पार्टी में खुद करन जोहर, करीना कपूर खान, करीश्मा कपूर, आलीया भट्ट, मलाईका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, महीप कपूर , ड्रेस डिजायनर मनिष मल्होत्रा शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई बल्कि पार्टी भी की.
पूरे देश में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में करण जोहर के घर हुई पार्टी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’ साबित हो रही है. इस पार्टी में शामिल होने वालों की हालत एक-एक कर बिगड़ती ही जा रही है. अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनकी इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही, करीना कपूर के पूरे स्टाफ की भी कोविड जांच करवाई गई थी, और अब करीना कपूर का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
करीना कर अमृता के कोविड पॉज़िटिव आने के बाद इस पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्रिटीज़ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई है. इस कड़ी में करण जोहर, उनकी माँ, उनके स्टाफ की भी जांच की गई है. हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है.
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…