Advertisement

Kareena Kapoor: करीना कपूर का स्टाफ पाया गया कोविड पॉज़िटिव, करण जोहर की पार्टी में शामिल हुई थी अभिनेत्री

Kareena Kapoor Khan  मुंबई. बीते दिनों निर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) के घर हुई पार्टी कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ ( Corona in Bollywood ) बन गई है. इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ) कोरोना […]

Advertisement
Kareena Kapoor: करीना कपूर का स्टाफ पाया गया कोविड पॉज़िटिव, करण जोहर की पार्टी में शामिल हुई थी अभिनेत्री
  • December 15, 2021 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kareena Kapoor Khan 

मुंबई. बीते दिनों निर्माता करण जौहर ( Karan Johar ) के घर हुई पार्टी कोरोना का ‘सुपर स्प्रेडर’ ( Corona in Bollywood ) बन गई है. इस पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में से अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ) कोरोना पॉज़िटिव पाई गई हैं. करीना और अमृता के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अब पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. अब करीना कपूर का पूरा स्टाफ भी कोविड संक्रमित पाया गया है.

पार्टी में ये लोग थे शामिल

बीते दिनों करन जौहर के घर पर हुई इस पार्टी में खुद करन जोहर, करीना कपूर खान, करीश्मा कपूर, आलीया भट्ट, मलाईका अरोरा, अमृता अरोरा, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, महीप कपूर , ड्रेस डिजायनर मनिष मल्होत्रा शामिल थे. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले सोहेल खान की पत्नी सीमा खान कोरोना संक्रमित मरीज़ के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उन्होंने न सिर्फ कोरोना एहतियातों की धज्जियाँ उड़ाई बल्कि पार्टी भी की.

सेलेब्रिटीज़ की इमारत सील्ड

पूरे देश में ओमिक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में करण जोहर के घर हुई पार्टी कोरोना की ‘सुपर स्प्रेडर’ साबित हो रही है. इस पार्टी में शामिल होने वालों की हालत एक-एक कर बिगड़ती ही जा रही है. अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री अमृता अरोड़ा के पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनकी इमारतों को सील कर दिया गया है. साथ ही, करीना कपूर के पूरे स्टाफ की भी कोविड जांच करवाई गई थी, और अब करीना कपूर का पूरा स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

सभी सेलेब्रिटीज़ की हुई कोविड जांच

करीना कर अमृता के कोविड पॉज़िटिव आने के बाद इस पार्टी में शामिल हुए सभी सेलेब्रिटीज़ की आरटी पीसीआर टेस्टिंग की गई है. इस कड़ी में करण जोहर, उनकी माँ, उनके स्टाफ की भी जांच की गई है. हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है.

 

यह भी पढ़ें:

Vicky Kaushal Katrina Kaif Reception: इस दिन होगा विक्की कटरीना का रिसेप्शन, एक्स रणबीर और सलमान को दिया न्योता

Success Story of Leena Nair लीना नायर की सफलता का राज जान चौंक जाएंगे आप, कैसे बनी फ्रांस के लग्जरी ग्रुप की सीईओ

 

Advertisement