भोपाल : मध्यप्रदेश के धार के लीकेज वाले कारम डैम से पानी का बहाव अब और तेज हो चुका है. इस बहाव ने खतरे की आशंका और बढ़ा दी है. डैम के पास पानी निकासी के लिए एक चैनल बनाया गया है. इससे सटी डैम की वॉल का एक हिस्सा ढह गया है. इस वजह से डैम से पानी काफी तेज बहाव के साथ निकल रहा है. इस बहाव से बांध से लगे गांवों के खेतों में पानी घुसने लगा है. इसके साथ ही गाँव में भी पानी घुंसने की आशंका बनी हुई है. प्रशासन और पुलिस की टीम गांवों में मुनादी करा रही है और लोगों समेत सभी मवेशियों को भी हटाया जा रहा है.
डैम से पानी की तेज धाराओं को देखते हुए एबी रोड बंद करवा दिया गया है. प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने का काम भी शुरू कर दिया है. इससे पहले अफसरों ने हालात के मद्देनजर करीब आधे घंटे में 5 बार हवाई सर्वे भी किया। डैम के सबसे नजदीकी गांव जहांगीरपुर बाढ़ के पानी से कुछ ही दूरी पर है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसी को भी बाँध के खतरे वाले गांवों में ना जाने की चेतावनी दी है. प्रशासन भी इस समय अलर्ट मोड पर है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने इस बाँध को लेकर सरकार पक्ष पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा, ‘इनके कार्यकाल में करोड़ों घोटाले होते हैं. अब इनके भ्रष्टाचार की गंगा श्यामला हिल्स से बह रही है. इस सरकार के दौरान कई डैम और प्रॉजेक्ट्स में भी घोटाले किए गए. सरकार पर साढ़े 3 लाख करोड़ का कर्जा भी है.’
तुलसी सिलावट ने आगे कहा कि मामले में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। मैं सभी बिंदुओं की समीक्षा करूंगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम धार ज़िले के कारम बांध पर नजर रखे हुए हैं। जनता पूरी तरह से सुरक्षित हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…