नई दिल्ली. PM Modi security Lapse: बीते दिनों जिस तरह पंजाब से पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में चूक का मामला सामने आया था उसके बाद से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. तमाम राजनेता अपने-अपने एंगल से पंजाब सरकार को घेरते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में ही अब बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया और लिखा कि आज से लगभग एक साल पहले ही उन्होंने लिखा, यू ट्यूब पर खालिस्तानियों द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी जी को फ्लाईओवर के ऊपर एनिमेटेड (नकली) किसानों द्वारा घेरकर मारने की कोशिश की जाती है. और अब ऐसा ही वाकया पंजाब में हुआ है जहाँ, पीएम मोदी का आक्रोशित किसानों ने घेराव किया.
देश में पिछले दिनों प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते पूरा देश आक्रोशित है ऐसे में कई राजनीतिक हस्तियां सामने आकर पीएम के पक्ष में बयानबाजी कर रही है. इसके चलते ही आज कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर के पंजाब सरकार का घेराव किया है. उन्होंने यू ट्यूब पर शेयर हुए एक वीडियो को हाल ही में हुई घटना से जोड़ते हुए ही बताया कि इस तरह का वीडियो तो पहले भी शेयर किया गया था. जहाँ, कुछ नकली खालिस्तानियों द्वारा पीएम का एक फ्लाईओवर पर घेराव किया जा रहा है. और पीएम को मारने की कोशिश की जा रही है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…