देश की सबसे लंबी चलने वाली धार्मिक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी कांवड़ रूट पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और
Kanwar Yatra 2024: देश की सबसे लंबी चलने वाली धार्मिक कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सभी कांवड़ रूट पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
पुलिस प्रशासन किसी भी घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
हरिद्वार में पुलिस 24 घंटे कांवड़ रूट पर नजर रखे हुए है। संवेदनशील रूट्स पर फोर्स की तैनाती की गई है और मंदिरों के आसपास बैरिकेडिंग की गई है। भारी वाहनों के रास्ते भी डायवर्ट किए जा रहे हैं।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि अब तक लगभग 50 लाख कांवड़िये जल लेकर रवाना हो चुके हैं। कांवड़ रूट पर 4 ड्रोन और 300 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए गए हैं। महत्वपूर्ण पार्किंग स्थलों पर भी निगरानी रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर तत्काल फोर्स उपलब्ध कराई जा रही है। रविवार (28 जुलाई) से डायवर्जन प्लान भी लागू हो रहा है।
ये भी पढ़ें: मां अलकनंदा ने किया कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक, खतरे के निशान पर पहुंची नदी