Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kanwar Yatra: योगी सरकार के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- ये फरमान मुस्लिमों का हक….

Kanwar Yatra: योगी सरकार के फैसले पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा- ये फरमान मुस्लिमों का हक….

Mehbooba Mufti on Kanwar Yatra:जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश की आलोचना की है. महबूबा ने कहा कि ये मुसलमानों के हक को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसपर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश […]

Advertisement
jammu kashmir news
  • July 20, 2024 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Mehbooba Mufti on Kanwar Yatra:जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने को लेकर दिए गए आदेश की आलोचना की है. महबूबा ने कहा कि ये मुसलमानों के हक को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसपर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं. आगे कहा कि यूपी में जो कुछ भी हो रहा है वो पूरी तरह से संविधान के खिलाफ है.

महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया

यूपी में कांवड़ मार्गों को लेकर जारी किए गए फरमान पर महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश का माहौल बिगाड़ना चाहती है. वे मुस्लिमों के हक को खत्म करना चाहती है. आगे कहा कि ऐसा फरमान जारी करके ये संविधान के खिलाफ काम कर रहे है. बीजेपी की हरकत से मुल्क में तनाव पैदा हो रहा है बीजेपी मुसलमानों के हक को खत्म कर देगी. जो यूपी में इन लोगों ने काम किया है वो मुल्क के संविधान के खिलाफ है. इस पर मोदी जी खामोश क्यों है

आदेश का सहयोगियों ने जताया विरोध

योगी आदित्यनाथ के फरमान का विरोध खुद बीजेपी के समर्थकों ने भी किया है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सदियों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों से होकर गुजरती है, लेकिन आजतक सांप्रदायिक तनाव की कोई खबर नहीं आई. हिंदू, मुस्लिम और सिख सभी स्टॉल लगाकर कांवड़ियों का स्वागत करते हैं. ऐसे आदेश सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकते हैं.

एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने भी साफ कर दिया कि वह इस तरह के आदेश का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं.

ये भी पढ़े :Bihar News: बीजेपी ने मानसून सत्र से पहले उपनेता, उपमुख्य सचेतक और सचेतक की लिस्ट जारी की

Advertisement