नई दिल्ली: देशभर में कांवड़ियों की धूम है, कावड़ यात्रा मे शिवभक्त पैदल यात्रा कर गंगा जल लाते हैं और शिवरात्रि पर जलाभिषेक कर अपने घरों को जाते हैं. इस बीच कई जगहों से कांवड़ियों की गुंडागर्दी के मामले सामने आए हैं।
हाल ही में, मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कांवड़ियों की भीड़ एक शख्स को डंडों से मार रही थी. ताज्जुब की बात तो ये है कि ये पूरा वाकया पुलिस के सामने ही हो रहा था। कांवड़ियों ने मानसिक रूप से पीड़ित को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।
असल में हुआ ये था कि कांवड़ियों की भीड़ मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक से गुजर रही थी, वहीं शिविर में पहुंचे एक मानसिक रूप से पीड़ित शख्स ने अंजाने में एक कांवड़िए को छड़ी दिखा दी। हुआ यूं था कि पीड़ित शख्स छड़ी लिए खड़ा था मगर उसी समय कांवड़िए भी निकलने लगे।
इस बात से कांवड़िए मामले को समझे बिना मानसिक रूप से कमजोर शख्स पर जमकर बरस पड़े। भीड़ ने शख्स को डंडों से बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने जैसे-तैसे पीड़ित को भीड़ से बचाया और मामले को शांत करवाया। इसके बाद पुलिस पीड़ित को ई-रिक्शे में बैठा कर इलाज के लिए ले गई।
आम की गुठली पर बवाल: कुछ दिनों पहले मुजफ्फरनगर से कांवड़ियों के हंगामे का एक और मामला सामने आया था, जहां कांवड़ियों ने मंसूरपुर पेट्रोल पंप के ऑफिस में तोड़-फोड़ की थी और एक कर्मचारी को जमकर पीटा था। यह मामला आम की गुठली फेंकने से जुड़ा था। जिसमें कांवड़िए पेट्रोल पंप के पास आम खाकर गुठलियां फेक रहे थे, कर्मचारियों द्वारा ऐसा करने से रोकने पर कांवड़िए भड़क उठे थे। यही नहीं जब पेट्रोलपंप कर्मचारी ने वहां पर बीड़ी पीने से मना किया तो भी मारपीट की.
इसी बीच अब मेरठ से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुस्साए कांवड़ियों ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने भागकर खुद को बचाया लेकिन एक व्यक्ति पकड़ा गया और उसके कपड़े तक फट गए। जब कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी तो उसमें सवार तीन लोग बाहर निकल कर भाग गए। एक शख्स को उन्होंने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और एक व्यक्ति की पिटाई हो चुकी थी।
यूपी के मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान एक चोर कांवड़ियां के वेश में पहुंचा। जहां उसने कांवड़ यात्रियों से भरे ट्रक को ही चुरा लिया और फरार हो गया। हालांकि तेजी से ट्रक लेकर भाग रहे चोर का सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चोर को मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
Also Read…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…