Kanwad Yatra: नेमप्लेट के बाद अब मस्जिदों पर लगे पर्दे , कावड़ यात्रा के ये कैसे निर्देश ?

Kanwad Yatra: कांवड़ यात्रा शुरू होते ही नेमप्लेट को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद अब एक और नया विवाद शुरू हो गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड यात्रा मार्ग पर कुछ मस्जिदों और मजारों को तिरपाल और टेंट वाला पर्दा लगा कर ढकने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि हरिद्वार […]

Advertisement
Kanwad Yatra: नेमप्लेट के बाद अब मस्जिदों पर लगे पर्दे , कावड़ यात्रा के ये कैसे निर्देश ?

Neha Singh

  • July 27, 2024 11:05 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Kanwad Yatra: कांवड़ यात्रा शुरू होते ही नेमप्लेट को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद अब एक और नया विवाद शुरू हो गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड यात्रा मार्ग पर कुछ मस्जिदों और मजारों को तिरपाल और टेंट वाला पर्दा लगा कर ढकने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर की रामनगर कॉलोनी स्थित मस्जिद और दुर्गा चौक के पास स्थित मजार के गेट पर बड़ा तिरपाल लगाया गया है।

प्रशासन ने नहीं दिया आदेश

इस संबंध में जब जिला प्रशासन से बात की तो हरिद्वार एसएसपी प्रमोद डोभाल और डीएम धीरज गर्बियाल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से ऐसा कोई लिखित आदेश या मौखिक आदेश जारी नहीं किया गया है। अगर कोई अपनी मर्जी से ऐसा कर रहा है तो हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते, लेकिन अगर कोई इस तरह की अफवाह फैला रहा है तो हम उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं।

नेमप्लेट विवाद

पिछली बार यहां सरकार की ओर से एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि ठेला लगाने वालों और ढाबा वालों को अपनी नेम प्लेट लगानी होगी। नेमप्लेट में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का नाम लिखा होना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह विवाद खत्म हो गया।

ये भी पढ़ेः – Madhya Pradesh news : मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान ,कहा MP पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब आरक्षण

Advertisement