Kanvad Yatra: ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी, लाखों शिवभक्त जायेंगे दिल्ली से हरिद्वार

Kanvad Yatra: आज से शिव जी के पावन माह सावन की शुरुआत हो चुकी है जो कि 19 अगस्त को शिव जी को गंगाजल अर्पित करके समाप्त हो जायेगी। सभी राज्यों ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए है। दिल्ली पुलिस ने भी कांवर यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगो को […]

Advertisement
Kanvad Yatra: ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी, लाखों शिवभक्त जायेंगे दिल्ली से हरिद्वार

Neha Singh

  • July 22, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Kanvad Yatra: आज से शिव जी के पावन माह सावन की शुरुआत हो चुकी है जो कि 19 अगस्त को शिव जी को गंगाजल अर्पित करके समाप्त हो जायेगी। सभी राज्यों ने इसके लिए कड़े इंतजाम किए है। दिल्ली पुलिस ने भी कांवर यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगो को आगाह किया है कि सभी पूजा स्थलों पर भीड़भाड़ होने की संभावना है इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

इन जगहों से निकलेगी यात्रा

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि इस साल हरियाणा और राजस्थान के 15 से 20 लाख शिवभक्त कांवड़ लेके दिल्ली की सीमाओं से होकर हरिद्वार जायेंगे। यात्रा के दौरान किसी भी यातायात उल्लंघन की मौके पर ही जांच की जायेगी।

एडवाइजरी में कहा गया है कि कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालु शाहदरा फ्लाईओवर,अप्सरा बॉर्डर, सीलमपुर ‘टी’ प्वाइंट, आईएसबीटी फ्लाईओवर बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, अपर रिज रोड, धौला कुआं, एनएच-8 समेत कई मार्गों से गुजरेंगे और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से निकलेंगे।

ड्रोन से होगी निगरानी

दिल्ली पुसिल ने कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों और ड्रोनों से पूरी यात्रा पर नजर रखेगी। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने बड़े कांवड़ शिविर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। हर शिविर में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए रस्सियां, पोल और बैरिकेड्स लगाकर अलग से रास्ता बनाया गया है। इससे कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ेः-Today Top News: सावन महीने के पहले सोमवार को मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, संसद का बजट सत्र आज से शुरू

Advertisement