कानपुर : इन दिनों इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा नेता को घसीट कर दफ्तर से निकालते हुए देखा जा रहा है. कुछ लोग नेता को दफ्तर से बाहर पुलिस के हवाले करते नज़र आ रहे हैं. तीखी बहस से शुरू हुआ मामला दरअसल […]
कानपुर : इन दिनों इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भाजपा नेता को घसीट कर दफ्तर से निकालते हुए देखा जा रहा है. कुछ लोग नेता को दफ्तर से बाहर पुलिस के हवाले करते नज़र आ रहे हैं.
दरअसल ये पूरा मामला मंगलवार का है जहां बीजेपी के नेता एक शिकायत लेकर नगर निगम के दफ्तार पहुंचा था. जब नेताजी को नगर आयुक्त ने पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज़ करने के लिए कहा गया तो बीजेपी नेता इस पर भड़क गया और जोर-जोर चिल्लाने लगा. इसके बाद भाजपा नेता और नगर आयुक्त के तीखी बहस शुरू हो गई. जिसके बाद सुरक्षागार्डों ने नेताजी को पकड़ा और घसीटते हुए उन्हें दफ्तर से बहार फेंक दिया.
बता दें, वीडियो में दिखाई देने वाले बीजेपी नेता का नाम कपिल गुप्ता है. कपिल गुप्ता ने साल 2017 में सूटरगंज वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था. जहां भाजपा नेता का कहना है कि कुछ लोगों ने ग्वालटोली में एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है. कुछ लोगों ने इस बात की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भी की थी. इस मामले को लेकर सतीश महाना ने भाजपा नेता को नगर आयुक्त से मिलने के लिए कहा था.
भाजपा नेता की मानें तो जब उन्होंने नगर आयुक्त से इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम का अपडेट माँगा तो वह भड़क गए. आयुक्त ने गार्ड बुलाकर उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाला. बाहर भी कर्मचारियों ने घसीटते हुए नीचे ले गए.इतना ही नहीं भाजपा नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया. अब कपिल गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मारपीट भी की गई है. उनका कहना है कि वह मामले को लखनऊ लेकर जायेंगे जहां वह सतीश महाना से पूरे प्रकरण की शिकायत करेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस