कानपुर हिंसा :14 दिन की न्यायिक हिरासत में चार आरोपी

लखनऊ, कानपुर हिंसा में शामिल कुल 4 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहां कथित रूप से कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड जफर को कड़ी सुरक्षा के कड़े घेरे में कोर्ट में पेश किया गया. जफर के अलावा तीन अन्य आरोपियों को भी आज कोर्ट में पेश किया गया है. इसी कड़ी में कोर्ट ने इन चारों आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.

खंगाली जा रही सीसीटीवी

बता दें, कानपुर हिंसा के बाद अब स्थिति थोड़ी नियंत्रित होती नज़र आ रही है. जहां पूरे इलाके में शान्ति बहाल करती पुलिस एक ओर मार्च निकाल रही है. वहीं दूसरी ओर हिंसा के आरोपियों को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं. अब तक हिंसा के कुल 30 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जहां पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज़ की जा चुकी हैं. जिनमें कुल 500 को नामजद बनाया गया है. मालूम हो आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दूसरे दिन अपने उत्तरप्रदेश के दौरे पर हैं.

डिलीट पाई गई वीवीआर

फ्लैग मार्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि अभी तक हिंसा को लेकर फोटो और वीडियो के आधार पर 100 से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। उन्होंने बताया कि जब हम हिंसा में शामिल लोगों की पहचानने की कोशिश कर रहे थे तब दुकानों में वीवीआर (वर्चुअल वीडियो रिकॉर्डिंग) चेक की गई तो वे डिलीट पाई गई। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि हम देख रहे हैं कि उन्हें डिलीट क्यों किया गया।

200 वीडियो क्लिप्स की हो रही है स्कैनिंग

बताया जा रहा है कि हिंसा के दिन पथराव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए पुलिस घटना से जुड़े 200 से अधिक वीडियो क्लिप स्कैन कर रही है। इससे पहले कानपुर के पुलिस आयुक्त वीएस मीणा ने बताया था कि आरोपियों पर कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मुस्लिम धर्मगुरू ने किया प्रदर्शन का आह्वान

बता दें कि कानपुर हिंसा के बाद बरेली में मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने विशाल धरना विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। धर्मगुरू के आह्वान के बाद बरेली प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है। मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा ने 10 जून को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

kanpurkanpur breaking newskanpur clashkanpur latest newskanpur newsKanpur Policekanpur riotsKanpur ViolenceKanpur violence Court Sent Four Accused in Custodykanpur violence newskanpur violence news todaykanpur violence videokanpur violent clashnews kanpurriots in kanpurup kanpur violenceup violence kanpurup violence kanpur newsviolence erupts in kanpurviolence in kanpurviolence in kanpur against caaviolence kanpur updateyogi action on kanpur violenceyogi on kanpur violence
विज्ञापन