Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kanpur Raid : कानपुर कारोबारी पीयूष जैन जब्त पैसा मांगने पहुंचे कोर्ट, कहा- टैक्स पेनाल्टी के 52 करोड़ काट कर बाकी दो

Kanpur Raid : कानपुर कारोबारी पीयूष जैन जब्त पैसा मांगने पहुंचे कोर्ट, कहा- टैक्स पेनाल्टी के 52 करोड़ काट कर बाकी दो

कानपुर. गिरफ्तार कानपुर कारोबारी पीयूष जैन ने जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) से कहा है कि उसके घर से जब्त की गई बड़ी मात्रा में नकदी कर और जुर्माना काटकर वापस कर दी जाए। बता दें जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज […]

Advertisement
Kanpur Raid
  • December 30, 2021 9:07 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कानपुर. गिरफ्तार कानपुर कारोबारी पीयूष जैन ने जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) से कहा है कि उसके घर से जब्त की गई बड़ी मात्रा में नकदी कर और जुर्माना काटकर वापस कर दी जाए। बता दें जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

डीजीजीआई का प्रतिनिधित्व करने वाले विशेष लोक प्रासीक्यूटर अमरीश टंडन ने बुधवार को एक अदालत को सूचित किया कि पीयूष जैन ने खुलासा किया है कि टैक्स चोरी और पेनाल्टी मिलाकर 52 करोड़ बनता है लिहाजा विभाग उसे काट ले और बाकी वापस करें।

नकद  नहीं किया जाएगा

अमरीश टंडन ने जवाब दिया कि बरामद राशि कर चोरी की आय थी और इसे वापस नहीं किया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि यदि जैन अतिरिक्त 52 करोड़ रुपये जुर्माना देना चाहते हैं, तो डीजीजीआई इसे स्वीकार करेगा।
टंडन ने अदालत को बताया कि कानपुर में पीयूष जैन के आवास से बरामद 177 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में जमा कर दिए गए हैं और यह भारत सरकार के पास रहेगा।

हालांकि, उनकी गिरफ्तारी ने उत्तर प्रदेश में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी पार्टी ने पीयूष जैन के स्वामित्व वाले परिसरों से जब्त किए गए 195 करोड़ रुपये के नोटों की आश्चर्यजनक वसूली पर रोक लगा दी है।

इतिहास में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक में, डीजीजीआई ने कानपुर और कन्नौज में जैन से जुड़े कई परिसरों में छापे के दौरान 195 करोड़ रुपये से अधिक नकद, 23 किलोग्राम सोना और 6 करोड़ रुपये का चंदन का तेल जब्त किया।

अधिकारियों ने कानपुर में ओडोकेम इंडस्ट्रीज के पार्टनर पीयूष जैन के आवासीय परिसर की तलाशी ली और 177.45 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की। डीजीजीआई के अधिकारियों ने 120 घंटे की छापेमारी के दौरान कन्नौज में ओडोकेम इंडस्ट्रीज के आवासीय और फैक्ट्री

परिसर की तलाशी ली और 17 करोड़ रुपये नकद जब्त किए । इतनी बड़ी रकम की गिनती के लिए डीजीजीआई के अधिकारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के अधिकारियों और उनकी करेंसी काउंटिंग मशीनों से मदद मांगी।

 

Malegaon Blast : मालेगांव विस्फोट के गवाह के बयान से मामले में नया मोड़, आरएसएस नेता बोले मनमोहन, सोनिया माफी मांगें

Film on Kanpur Raid: ‘समाजवादी इत्र’ वाले पीयूष जैन पर बनेगी फिल्म, प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने किया Raid 2 का ऐलान

Tags

Advertisement