Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जिम ट्रेनर से था अफेयर, शादी से रोकने पर एकता को मारकर DM आवास में दफनाया, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

जिम ट्रेनर से था अफेयर, शादी से रोकने पर एकता को मारकर DM आवास में दफनाया, 4 महीने बाद हुआ खुलासा

नई दिल्लीः  कानपुर के सिविल लाइंस के पॉश इलाके ग्रीन पार्क से चार महीने पहले अगवा की गई कारोबारी की पत्नी का शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान एकता गुप्ता (32) के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद एकता के शव को वीआईपी रोड स्थित डीएम आवास […]

Advertisement
Kanpur Murder
  • October 27, 2024 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्लीः  कानपुर के सिविल लाइंस के पॉश इलाके ग्रीन पार्क से चार महीने पहले अगवा की गई कारोबारी की पत्नी का शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान एकता गुप्ता (32) के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद एकता के शव को वीआईपी रोड स्थित डीएम आवास के अंदर दफना दिया गया था। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उस जिम के ट्रेनर ने की है जहां एकता पिछले 4 साल से जा रही थी। पुलिस ने जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि विमल सोनी से पूछताछ के बाद ही हत्या के पीछे का मकसद साफ हो पाएगा।

जिम ट्रेनर का शादी से नाराज थी एकता

जानकारी के मुताबिक एकता जिम ट्रेनर के साथ रिलेशनशिप में थी और अपनी उसकी शादी तय होने से नाराज थी।  पुलिस ने बताया कि महिला एकता गुप्ता और जिम ट्रेनर विमल सोनी के बीच संबंध थे। पुलिस के मुताबिक हाल ही में उसका तिलक समारोह हुआ था और वह दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। इस बात से एकता खफा थी, इसको लेकर दोनों के बीच काफी बहस भी हुई थी।

प्रोटीन शेक में मिलाया नशीला पदार्थ 

एकता के पति राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। आरोप था कि जिम ट्रेनर ने उसकी पत्नी को प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह उसे कार में ले गया। जिम ट्रेनर की कार शोएब के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिम ट्रेनर और महिला के लापता होने के बाद पुलिस ने 25 जून को कार बरामद की थी। कार में रस्सी, टूटा क्लच, तौलिया, सिम ट्रे समेत अन्य सामान मिला था।

डीएम परिसर की सुरक्षा में सेंध

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने पूछताछ में बताया कि उसने गुस्से में महिला को मुक्का मारा था। मुक्का लगते ही एकता की मौत हो गई। इसके बाद वह शव को कार में रखकर डीएम परिसर के बगल स्थित क्लब में ले आया और पेड़ों के बीच गड्ढा खोदकर दफना दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि हत्या करने के बाद वह गायब हो गया। डीएम आवास पर रातभर गश्त होती है। किसी गार्ड को खुदाई और दफनाने की भनक तक नहीं लगी। यह हैरान करने वाली बात है कि जिम ट्रेनर ने डीएम परिसर की पूरी सुरक्षा में सेंध लगाई है।

ये भी पढ़ेेः-‘रील मंत्री की जगह रेल मंत्री होते’, बांद्रा रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ पर आदित्य ठाकरे का भाजपा पर हमला

ढोलकपुर का ढोल दुनिया के बच्चों को.., मन की बात में छोटा भीम और मोटू पतलू पर क्या बोले PM मोदी

Advertisement