उत्तर प्रदेश. कानपूर ( Kanpur ) में इस्लाम धर्म का एक अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है. दरअसल एक दुकानदार अपने सभी ग्राहकों को समानं लेने के बाद बिल की कॉपी में इस्लाम- द ओनली सलूशन लिख कर देता है. दुकानदार पर इस्लाम धर्म का प्रचार करने का आरोप लगा है. बिल के […]
उत्तर प्रदेश. कानपूर ( Kanpur ) में इस्लाम धर्म का एक अनोखे तरीके से प्रचार किया जा रहा है. दरअसल एक दुकानदार अपने सभी ग्राहकों को समानं लेने के बाद बिल की कॉपी में इस्लाम- द ओनली सलूशन लिख कर देता है. दुकानदार पर इस्लाम धर्म का प्रचार करने का आरोप लगा है. बिल के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कानपूर पुलिस एक्शन में आई और दुकान से पूछताछ जारी है.
कानपुर के मेस्टन रोड में सलीम नाम के व्यक्ति की दुकान है. ये प्लास्टिक की दुकान है, जिसकी कई जिलों में सप्लाई है. इस दुकान का 4750 का एक बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था, जिसमे लिखा गया है ‘इस्लाम- द ओनली सलूशन’. जैसे ही बिल की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कानपूर कमिश्नर ने तुरंत मामले की जांच डीसीपी प्रमोद कुमार को करने का आदेश दिया. डीसीपी की टीम ने दुकानदार को बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी.