कानपुर : एक बार फिर उत्तर भारत के कई ज़िलों में मौसम की मार देखने को मिल रही है. जहां बढ़ती ठंड ने चिंता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने भी प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. अलर्ट के बीच लखनऊ और अयोध्या […]
कानपुर : एक बार फिर उत्तर भारत के कई ज़िलों में मौसम की मार देखने को मिल रही है. जहां बढ़ती ठंड ने चिंता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने भी प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. अलर्ट के बीच लखनऊ और अयोध्या में सुबह से आसमान में बादल छाए हैं. दूसरी ओर कानपुर और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया है. 22 जनवरी को यहां का अधिकतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने से ठंडक बढ़ेगी और कोहरा छठ सकता है. 23 जनवरी से मौसम एक बार फिर करवट लेगा। उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में इस दौरान 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
कानपुर के साउथ सिटी के गाही, किदवई नगर, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश देखी गई. कानपुर में 22 जनवरी की सुबह धूप निकली लेकिन कुछ देर बाद बादल छा गए. बादलों की आवाजाही से तापमान में भी कमी देखी गई और लखनऊ में भी सुबह हुसैनगंज, तेलीबाग, आलमबाग, चारबाग, गोमती नगर विस्तार, कृष्णा नगर में बूंदाबांदी हुई है. इसी बीच कानपुर में भी मौसम बदला और बारिश के साथ-साथ ओले भी पड़े. हालांकि 24 और 25 जनवरी के लिए IMD ने कानपुर में ओलावृष्टि व बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में 23 तक कानपुर के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले तीन दिन से यहां भारी धूप के बाद बारिश और ओलावृष्टि देखी गई.
बता दें कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इस समय मैदानी इलाकों में लोगों को ठंड से कुछ राहत है। लेकिन अगर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो जल्द ही मौसम बिगड़ने वाला है। आईएमडी द्वारा ऐसा पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और यूपी समेत उत्तर-भारत में सक्रीय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों के तापमान हर दिन बढ़त होती दिख रही है। आने वाले समय में यहां पर बादल छाएं रहने से ठंड में बढोत्तरी हो सकती है।
VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा