Advertisement

कानपुर देहात: तेज बारिश से गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

Advertisement
कानपुर देहात: तेज बारिश से गिरा कच्चा मकान, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत
  • August 1, 2023 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों को इस बात की जानकारी दी गई.

क्या है पूरा मामाला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवली कोतवाली क्षेत्र के छतेनी गांव के निकट लोक निर्माण विभाग की तरफ से करीब 900 मीटर सड़क बनाई जा रही है. सड़क निर्माण कार्य में रनियां थाना क्षेत्र के करचल गांव के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेश कुमार और 18 वर्षीय सूरज काम कर रहे थे. इस दौरान तेज बारिश शुरू होने की वजह से सूरज और धर्मेश बारिश से बचने के लिए एक कच्चे मकान के नीचे छिप गए। इसी वक्त तेज धमाके के साथ दोनों मजदूरों के ऊपर कच्चे मकान की छत गिर गई।

वहीं कच्चा मकान गिरने की जानकारी होते ही अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को इस बात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस संबंध में शिवली थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद इस बात की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement