Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kanjhawala Case : PCR और पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मी निलंबित

Kanjhawala Case : PCR और पिकेट पर तैनात 11 पुलिसकर्मी निलंबित

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब कंझावला काण्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां युवती अंजलि को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में वारदात वाली रात तीन PCR वैन और दो पिकेट में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन […]

Advertisement
Kanjhawala Case : PCR और पिकेट पर तैनात  11 पुलिसकर्मी निलंबित
  • January 13, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब कंझावला काण्ड को देखते हुए दिल्ली पुलिस पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां युवती अंजलि को कार से 13 किलोमीटर तक घसीटने के मामले में वारदात वाली रात तीन PCR वैन और दो पिकेट में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अफसरों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.

गौरतलब है जहां ये हादसा हुआ था वहाँ से सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें देखा गया था कि घटना के कुछ सेकेंड बाद ही पुलिस पीसीआर वैन मौका ए वारदात से गुज़री थी. इसी कड़ी में बीते दिनों दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह ने गृह मंत्रायल को मामले से जुड़ी रिपोर्ट सौपी थी. इस रिपोर्ट के बाद ही दिल्ली पुलिस पर यह कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में सीनियर पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में भी कमी पाई गई है.

 

कोर्ट से भी पड़ी थी फटकार

बता दें, इस मामले में सोमवार को सभी आरोपियों को कस्टडी की मांग करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया था. इस दौरान पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि एक सीसीटीवी फुटेज ऐसा सामने आया है, जिसमें आरोपी एक बार गाड़ी से नीचे उतरते हुए दिख रहा है. आरोपियों को दिखा कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा हुआ है लेकिन फिर भी उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 6 सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर इस दौरान अदालत असंतुष्ट नज़र आई थी . जहां कोर्ट ने पुलिस को दो टूक कहा कि एक बार में सभी फुटेज क्यों नहीं जुटाए जाते.

पुलिस ने दिया क्या जवाब?

अदालत ने आगे कहा था कि आप 90 दिनों तक सिर्फ सीसीटीवी-सीसीटीवी करते रहेंगे. क्या आप जानते हैं कि उस इलाके में कितने सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं? आपको सबूत इकट्ठा करने में इतना समय क्यों लग रहा है? कोर्ट ने आगे दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए सवाल भी किया कि आप सीसीटीवी और सबूतों से छेड़छाड़ का इंतज़ार कर रहे हैं? इस दौरान पुलिस सिर्फ इतना कह पाई कि उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल पा रहा है. आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Advertisement