अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर कन्हैया कुमार का बयान, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से आज यानी 28 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है. अरविंदर सिंह लवली ने अपने इस्तीफे में नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चार पन्नों के रेजिग्नेशन लेटर से जाहिर है कि कांग्रेस […]

Advertisement
अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर कन्हैया कुमार का बयान, जानें क्या कहा?

Deonandan Mandal

  • April 28, 2024 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से आज यानी 28 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया है. अरविंदर सिंह लवली ने अपने इस्तीफे में नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चार पन्नों के रेजिग्नेशन लेटर से जाहिर है कि कांग्रेस से अरविंदर सिंह लवली की कोई नाराजगी नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे बढ़ी है.

प्रदेश अध्य़क्ष पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफा देने की कई वजह है, इसमें से एक कन्हैया कुमार भी हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे को दिए इस्तीफे में बाकायदा इस बात का जिक्र किया है. इसको लेकर अब कन्हैया कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है. मुझे पार्टी से जानकारी एकत्र करने दीजिए और फिर इस बारे मैं कोई टिप्पणी कर सकूंगा.

पद से दिया इस्तीफा, पार्टी से नहीं- सुभाष चोपड़ा

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि अरविंदर सिंह लवली के इस कदम से वह हैरान हैं. हालांकि यह बात ध्यान में रखने वाली है कि उन्होंने केवल पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, बल्कि पार्टी से नहीं.

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement