Kanhaiya Kumar: बिहार नहीं, दिल्ली की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं कन्हैया कुमार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से कांग्रेस कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बना सकती है. सूत्रों ने बताया कि आज होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. उत्तर पूर्वी सीट से अगर कन्हैया कुमार को टिकट मिलता है तो उनका […]

Advertisement
Kanhaiya Kumar: बिहार नहीं, दिल्ली की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं कन्हैया कुमार

Deonandan Mandal

  • April 5, 2024 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से कांग्रेस कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बना सकती है. सूत्रों ने बताया कि आज होने वाली कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है. उत्तर पूर्वी सीट से अगर कन्हैया कुमार को टिकट मिलता है तो उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी मनोज तिवारी से होगा. मनोज तिवारी इस सीट से साल 2014 और साल 2019 के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट से लेफ्ट के टिकट पर कन्हैया कुमार चुनावी मैदान में उतरे थे. हालांकि उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह के सामने हार का सामना करना पड़ा. कन्हैया कुमार सितंबर 2021 में लेफ्ट छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जिसके बाद से लगातार सार्वजनिक मंचों पर कांग्रेस की तरफ से पक्ष रखते नजर आ रहे हैं।

कन्हैया कुमार ने क्या कहा?

कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा कि 140 करोड़ जनता को हम बधाई देते हैं कि आपकी न्याय कि आवाज है, कांग्रेस ने उस न्याय की आवाज को संकल्प के तौर पर लिया है. इसलिए कांग्रेस के घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम रखा गया है. साल 2015 में कन्हैया कुमार जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष बने, तब से अपने भाषणों को लेकर काफी चर्चा में है।

Advertisement