नई दिल्ली : मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कंगना ने कहा कि हिमाचल के विस्थापितों के लिए केंद्र सरकार ने जो पैसा दिया है. सुक्खू सरकार वह पैसा लोगों तक नहीं पहुंचा रही. आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हालत के बारे में सभी को पता हैं. पिछली बार के विस्थापितों से सुक्खू सरकार ने वादा किया था कि केंद्र से जो फंड आया उससे 7-7 लाख सभी को दिया जांएगा .क्या वो 7 लाख मिले?
हिमाचल में आई आपदा पर कंगना रनौत नेकहा कि गांव के लोग खुद अपने हाथों से पुल बना रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जरूर पैकेज भेजेंगे, उन्होंने पिछली बार भी 1800 करोड़ का पैकेज दिया था, फिर भेजेंगे. मैं कहूंगी कि वो पैसे विस्थापितों को मिल रहे हैं या नहीं इसपर जांच शुरू की जाए. यहां पर भ्रष्टाचार का नाच शुरू किया गया है उस पर लगाम लगाना जरूरी है
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: BJP MP Kangana Ranaut says, “The condition of state government is visible to everyone. The displaced people haven’t got Rs. 7 lakhs allotted to them from the central government’s fund. The state government has no sentiments for the people of the… https://t.co/iW6jmC7kuQ pic.twitter.com/Bm6E6GCCRY
— ANI (@ANI) August 6, 2024
प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए मंडी सांसद ने कहा यहां इंसानियत रोने लगी है .अब हिमाचल के नागरिक इस तरह की क्रूरता को नहीं सहेंगे. जितने पैकेज हिमाचल को मिले हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जितना काम हिमाचल में हुआ है, मुझे नहीं लगता इतनी आबादी वाले किसी क्षेत्र में ऐसा काम हुआ होगा. बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. इस पर बहुत से राज्यों ने आपत्ति जताई कि हिमाचल को पैसा क्यों मिल रहा है? लेकिन अब वह पैसा आम लोगों तक नहीं पहुंच रहे हैं.
सांसद कंगना रनौत ने कहा, “अगर आप आपदा प्रभावित लोगों को कहीं और घर या जमीन देंगे तो लोग रहेंगे .लोग अपने बनाए घर और जमीन पर ही रहना चाहते हैं. इन लोगों के लिए राज्य सरकार को सोचना चाहिए ,लेकिन सरकार की क्या हालत है हमने देख लिया है
ये भी पढ़े : बांग्लादेश के हिंसा पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई चिंता, कहा- हिन्दुओं की रक्षा करे सेना