Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना से हंगामा मच गया है। कुछ लोग महिला जवान की इस हरकत को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग गलत। इसी बीच घटना को लेकर […]
Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत(Kangana Ranaut) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना से हंगामा मच गया है। कुछ लोग महिला जवान की इस हरकत को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग गलत। इसी बीच घटना को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है। उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे। अगर किसी ने भारत माता का अपमान किया है और किसी को गुस्सा आया तो मुझे लगता है उस बारे में सोचना चाहिए। मुझे कंगना के बारे में हमदर्दी है। वह सांसद हैं और सांसद पर इस प्रकार से हाथ नहीं उठाना चाहिए लेकिन किसानों का सम्मान देश में होना चाहिए।
#WATCH मुंबई: कंगना रनौत को CISF कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए लेकिन एक जवान ने अपनी मां के लिए कानून हाथ में लिया है, उसकी मां भारत माता भी है और जो किसान आंदोलन में बैठे थे भारत माता के पुत्र थे, अगर… pic.twitter.com/3lfmnYW32W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली आ रही थी। उसी समय चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा। कंगना ने महिला जवान पर गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है। थप्पड़ मारने वाली महिला जवान का नाम कुलविंदर कौर। उनका कहना है कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना के दिए हुए बयान से वह नाराज थी।
Kangana Ranaut: गाल लाल कर दिया…कंगना को थप्पड़ मारे जाने पर बोले बजरंग पूनिया