Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी ट्रेन सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हैं। सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से […]
Kanchanjunga Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दरअसल एक मालगाड़ी ट्रेन सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 लोग घायल हैं।
सोमवार को कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। मालगाड़ी से टक्कर में एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए। प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकाल रहा है।
हादसे के बाद इमरजेंसी मेडिकल टीम को मौके पर भेजा गया है। इलाके में भारी बारिश हो रही लेकिन राहत बचाव कार्य जारी है। सियालदह रेलवे स्टेशन पर इमर्जेंसी हेल्प डेस्क बनाया गया है।
हादसे के बाद कई बोगियां पटरी से उतर गई है तो वहीं दो बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई है।