शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं शिवसेना नेता राहुल के कुणाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है।
मुंबई। शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक मुरजी पटेल ने मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं शिवसेना नेता राहुल के कुणाल ने भी खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है। इसमें उन्होंने कुणाल कामरा के साथ-साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और शिवसेना उद्धव ठाकरे नेता संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिवसेना का कहना है कि आदित्य ठाकरे, राहुल गांधी और संजय राउत के कहने पर कुणाल ने इस तरह की वीडियो बनाई।
बता दें कि कुणाल ने अपने एक वीडियो में बिना नाम लिए डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था। रविवार को जैसे ही कामरा का वीडियो सामने आया, शिंदे गुट के शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए। भारी संख्या में समर्थक कामरा के मुंबई के द यूनिकॉन्टिनेंटल ऑफिस पहुंचे। शिवसेना समर्थकों ने स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की है। कहा जा रहा है कि वीडियो इसी स्टूडियो में शूट किया गया था। शिवसैनिकों ने मांग है कि कुणाल कामरा को तुरंत अरेस्ट किया जाए।
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय।
एक झलक दिखलाए कभी, कभी गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों पर चश्मा हाय।
मंत्री नही है, वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए,
जिस थाली में खाये, उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा तो फडणवीस की गोद में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय।
शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि मुंबई पुलिस को कुणाल कामरा को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। हम उपमुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम कामरा से शिवसेना स्टाइल में निपटेंगे।
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा, हम आपको महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे भारत में घूमने नहीं देंगे। आप यूबीटी गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर रहे हैं। हम बाल ठाकरे के शिवसैनिक हैं, अगर हम आपका पीछा करने लगे तो आपको भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।