Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कमला मिल्स आग्निकांड: मोजो बिस्त्रो पब का मालिक और पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा युग पाठक गिरफ्तार

कमला मिल्स आग्निकांड: मोजो बिस्त्रो पब का मालिक और पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा युग पाठक गिरफ्तार

कमला मिल्स अग्निकांड में अवैध रूप से पब चला रहे मोजो पब के मालिक और पूर्व पुलिस कमीश्नर केके पाठक के बेटे युग पाठक को गिरफ्तार किया गया है. फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट के अनुसार ये हादसा मोजो रेसतरां में हुक्का परोसे जाने के कारण हुआ. युग पाठक गैर- इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हादसे में लगभग 14 लोगों की जान गई थी.

Advertisement
  • January 6, 2018 9:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बीते 29 दिसंबर को मुंबई के कमला मिल कम्पाउंड में लगी आग के मामले में मुंबई पुलिस ने वहां के मोजो बिस्त्रो पब के मालिक और पुलिस कमिश्नर केके पाठक के बेटे युग पाठक गिरफ्तार किया है. दरअसल  मुंबई कमला मिल्स अग्निकांड में अवैध रुप से चलाए जा रहे इस पब में ही आग लगने से करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसी वजय से युग पाठक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था. फायर बिग्रेड की एक रिपोर्ट के मुताबिक मोजो बिस्त्रो में जलाए गए हुक्कों की वजह से आग लगी थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मोजो पब में लगी आग बाद में उससे सटे वन एबॉव पब तक पहुंच गई. हादसे के समय मौजूद रहे लोगों ने बताया कि जब आग लगी तब इस रेस्तरां में हुक्का परोसा गया था. ऐसा तब हुआ जबकि मोजो में शराब और हुक्का बेचने की इजाजत नहीं थी. पब में आग लगने पर मैनेजर समेत सभी कर्मचारी ग्राहकों को उनके हाल पर छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग निकले थे.

बता दें कि इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत के अलाव 21 लोगों के घायल होने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्र देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मामले में जो भी दोषी पाया गया उसे बख्शा नहीं जाएगा. वहीं इस हादसे के बाद से बीएमसी ने कमला मिल कंपाउंड सहित सभी पबों, क्लबों, रेस्टोरेंटों और होटलों के अवैध निर्माण को ढहाना शुरु कर दिया था. इस घटना में महेश साब्ले नाम के एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी जान की परवाह किए बिना दो साथियों के साथ मिलकर लगभग 100 लोगों की जान बचाई थी.

कमला मिल कंपाउंड हादसा: अवैध हुक्का बार से भड़की आग ने ली 14 मासूमों की जानट

कमला मिल कंपाउंड हादसा: रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी, घटना के बाद से चल रहे हैं फरार

https://youtu.be/YTVfRAlU0MY

 

Tags

Advertisement