मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग से कम से कम 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हैं, जिन्हें करीब के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मरने वालों में 11 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. मुंबई कमला मिल्स हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही घायलों के जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की है.
राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा गया है कि मुंबई में आग की खबर दुखद है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना है. दमकल कर्मियों और राहत अभियान में लगे लोगों के साहसी प्रयासों की सराहना करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर दुख जताया गया है. कहा गया है कि मुंबई में आग की खबर से आहत हूं. दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.
मुंबई के इस कॉर्मशियल हब सेनापति बापट मार्ग पर इमारत की तीसरी मंजिल पर रात करीब 12:30 बजे के बाद आग लग गई. हादसे के समय रेस्टोरेंट में तकरीबन 50 लोग मौजूद थे. इस बिल्डिंग में TV 9, टाइम्स नाउ, मिरर नाउ और ज़ूम जैसे मीडिया चैनल्स के दफ्तर हैं. हालांकि इन दफ्तरों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल तक की जांच के मुताबिक हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ है.बता दें कि लंडन टैक्सी का टेरेस बार हाल ही में खुला था. टेरेस बार पर निर्माण कार्य चल रहा था. कुछ दिन पहले टेरेस पर निर्माण कार्य चल रहा था और निर्माण कार्य के बाद पड़ी लकड़ियों में आग लग गई थी.
मोदी सरकार के तीन तलाक बिल पर असदुद्दीन ओवैसी के संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में खारिज
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…