September 8, 2024
  • होम
  • कांग्रेस का 'हाथ' नहीं छोड़ेंगे कमलनाथ, राहुल गांधी से बात करने के बाद बदला मन

कांग्रेस का 'हाथ' नहीं छोड़ेंगे कमलनाथ, राहुल गांधी से बात करने के बाद बदला मन

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 19, 2024, 11:34 am IST

भोपाल/नई दिल्ली। इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पूर्व सीएम कमलनाथ भाजपा में नहीं जाएंगे। उनके सांसद बेटे नकुलनाथ और कुछ कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बात करने के बाद कमलनाथ ने पार्टी छोड़ने का फैसला बदल लिया है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले ही उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं।

कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने रविवार को दिल्ली में कमलनाथ से मुलाकात की थी। ये मुलाकात कमलनाथ के आवास पर लगभग आधे घंटे चली थी। मुलाकात के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा था कि कमलनाथ से कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी उनसे बात हुई है, वो कांग्रेस में ही रहेंगे।

आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा

खबरों के मुताबिक, कांग्रेस की आंतरिक रिपोर्ट में कई अहम बातों का जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि विधानसभा चुनाव में जातियों को लेकर अभियान दोषपूर्ण रहा। इससे पहले चर्चा चल रही थी कि कथित तौर पर कमलनाथ इस बात से नाराज हैं कि कांग्रेस द्वारा राज्यसभा चुनाव के लिए ग्वालियर-चंबल के राजनेता अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाने से पहले पार्टी नेतृत्व ने उनसे सलाह नहीं ली थी।

आम चुनाव से पहले इस राज्य में होगी जातीय गणना? सरकार का आदेश- प्रक्रिया हो तेज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन