Kamal Nath on Inflation भोपाल, Kamal Nath on Inflation मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का महंगाई को लेकर एक बयान सामने आ रहा है. जहां कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए शराब सस्ती और दूध महंगा का तंज कसा है. क्या बोले कमलनाथ मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र के […]
भोपाल, Kamal Nath on Inflation मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का महंगाई को लेकर एक बयान सामने आ रहा है. जहां कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधते हुए शराब सस्ती और दूध महंगा का तंज कसा है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र के खिलाफ महंगाई को लेकर चल रहे प्रदर्शन में कमलनाथ ने भी भाग लिया. उन्होंने यहां विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. जहां उन्होंने कहा, ‘शराब की उपलब्धता है, लेकिन दूध और राशन की कोई उपलब्धता नहीं, एक तरफ शराब सस्ती हो रही है तो दूसरी ओर दूध महंगा होता जा रहा है.’
Liquor is available but not milk or ration. Liquor is becoming cheaper and milk is getting more expensive: Senior Congress leader and former Madhya Pradesh CM Kamal Nath in Bhopal pic.twitter.com/YTePiFREsd
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022
बता दें की पूरे देश में कई जगहों पर कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस विरोध का कारण महंगाई है. राहुल गांधी ने भी इस दौरान महंगाई को लेकर अपना बयान दिया है. जहां कांग्रेस नेता बताते हैं, पिछले दस दिनों में पेट्रोल और डीज़ल के दामों में दस बार बढ़ौतरी हुई है. सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने की ज़रुरत है.
कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। वह अपनी मम्मी जी के घर से मनमोहन जी के घर तक पदयात्रा करें तब उनको समझ आएगा कि महंगाई क्यों बढ़ी थी। आज महंगाई सप्लाई चेन और युद्ध की वजह से बढ़ी है। UK में 20% से ज़्यादा महंगाई बढ़ी है: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी pic.twitter.com/hmW0w1oBS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2022
महंगाई को लेकर कांग्रेस नेताओं के इस देशव्यापी विरोध को देख कर भाजपा की ओर से मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अपनी टिप्पणी की है. जहां वह कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों को इतनी मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. अगर वो अपनी मम्मी जी के घर से केवल मनमोहन जी के घर तक ही पदयात्रा करेंगे तो उन्हें पता चलेगा कि आखिर महंगाई क्यों बढ़ी है. ये महंगाई सप्लाई चेन युद्ध की वजह से बढ़ी है जहाँ कनाडा में 20% तक इसका असर देखने को मिल रहा है.
People in the G23 are very close to me, they have been my friends and colleagues for years. The demands which they had have all been accepted – they wanted an election, it will be conducted. Elections will be held in 3 months, everything will come before you: Kamal Nath on G23 pic.twitter.com/X6d4Em7cMO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 31, 2022
इसके अलावा कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के अंदरूनी कलह पर भी अपना बयान देते हुए कहा, अब जी 23 के नेताओं की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. अगले तीन महीनों के अंदर कांग्रेस पार्टी के चुनाव करवाए जाएंगे और उसके बाद सब कुछ आप सबके सामने आ जाएगा.