भोपाल. कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की कुमारस्वामी सरकार फ्लोर टेस्ट में गिरने के बाद कांग्रेस शाषित मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल बताए जा रहे हैं. हालांकि, सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी बातों को खारिज करते हुए राज्य सरकार के पास पूर्ण बहुमत होने का दावा करते हुए भाजपा को उनकी सरकार गिराने की चुनौती दी है. साथ ही कमलनाथ ने दो बीजेपी विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है. मध्य प्रदेश विधानसभा में क्रिमिनल लॉ (संशोधन) के लिए वोटिंग के बाद कमलनाथ ने कहा कि भाजपा प्रतिदिन कहती है कि हमारी सरकार कमजोर है और कभी भी गिर सकती है. लेकिन आज दंड विधि विधेयक की वोटिंग में कांग्रेस के समर्थन में 122 वोट पड़े जिसमें 2 बीजेपी विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट किया.
दरअसल, कर्नाटक की सरकार गिरते ही राजनीतिक गलियारों में मध्य प्रदेश की सरकार चर्चाओं में आ गई. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने तो पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना इतना तक कह दिया कि अगर पार्टी के नंबर 1 और नंबर 2 से संकेत मिला तो राज्य की कांग्रेस सरकार 24 घंटे भी नहीं चल पाएगी.
गोपाल भार्गव की सरकार गिराने की चेतावनी पर कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि आपके नंबर 1 और 2 समझदार है, इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि ये नंबर 1 और नंबर 2 कौन है? इनके बारे में सब लोग सच्चाई जानते हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पूरा पांच साल रहेगी. अगर भाजपा को लगता है तो वह कभी भी अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है, साबित हो जाएगा कि सरकार अल्पमत में है या नहीं.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- कमलनाथ सरकार ”चलती का नाम गाड़ी”
कमलनाथ सरकार पर संकट को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि ”कमलनाथ सरकार ‘चलती का नाम गाड़ी’ है,जब तक चलेगी,तब तक चलेगी! लेकिन हमेशा गाड़ी का चालक बनने की होड़ सी लगी रहती है! कोई जनता को यह बताए कि गाड़ी का असली चालक कौन है? अब या तो चालक आपस में लड़कर गाड़ी का ‘एक्सीडेंट’ करवा देंगे या फिर गाड़ी के कलपुर्ज़े ही टूट-टूट कर बिखर जाएंगे.”
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक और क्रायोजेनिक इंजन विशेषज्ञ वी. नारायण को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि…